गौप्रेमियों ने 12 गौवंशीय पशुओं से भरी आइशर को पकड़ा, पुलिस नहीं करती कार्रवाई

0
आइशर जिसमें गौवंशीय पशुओं को ले जाया जा रहा था।
आइशर जिसमें गौवंशीय पशुओं को ले जाया जा रहा था।

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-
नगर से करीब 10 किमी दूर ग्राम आम्बा में गौ-वध के लिए ले जाई जा रही पशुओं से भरे आइशर वाहन एमपी 13, ई 230 हिंदू संगठनों ने पकड़ी। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन के अंदर 11 गाये और एक बछड़ा मिलकर कुल 12 पशुओं से भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन में भरकर गायों को कानून से ग्राम बगय ले जाया जा रहा था। पारा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 079/16 धारा गौवध अधिनियम 469 पशु क्रुरता अधिनियम 11 घ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार सभी पशुओं को राणापुर स्थित गौ शाला में भिजवाने का प्रबंध किया जाएगा। गौरतलब है कि गौ वध का गौरख धंधा कई वर्षो से चला आ रहा है। इक्का दुक्का गिने-चुने पशुओं से भरे वाहन स्थानीय पुलिस पकडक़र अपने कार्य की इतिश्री करती आ रही है। अक्सर स्थानीय बस स्टैंड से होकर गुजरते रहते है, विशेष कर रविवार को प्रात: 4 बजे से 7 बजे तक के अंतराल में 5 से 6 पिक-अप वाहन तेज गति के साथ धड़ल्ले से गुजरते हैं। लेकिन जिले में पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से और मिलीभगत का खामियाजा गौवंशीय पशुओं को भुगतना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.