शहीदों को स्मरण कर कल्याणपुरा में निकली बाइक तिरंगा यात्रा

0

झाबुआ। देश की आजादी मे अपना सब कुछ न्यौछावर कर अपने प्राणों की आहूति देने वाले आजादी के परवानों की बदौलत ही हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई है और हम सब आजाद भारत में स्वच्छंदता से विचरण कर रहे है। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद, भगतसिंह, क्राति वीरोंं ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर अंग्रेजी हुकुमत के नाकों चने चबवा दिए थे तथा उन्हे देश छोडऩे को बाध्य कर दिया । इन सब ज्ञात-अज्ञात वीर शहीदोंं को सच्ची श्रद्धांजलि देने तथा उन्हे नमन करने के लिये हमारा भी नैतिक दायित्व है कि हम उन वीर शहीदों को याद करके आगामी पीढ़ी तक उनके संदेश का हस्तातंरित करे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजाद नगर भाबरा से देशव्यापी याद करो कुर्बानी अभियान प्रारंभ करके पूरे देश में शहीदों को स्मरण करने के लिये 22 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालने का आव्हान किया है और हम सब प्रधानमंत्री की राष्ट्रप्रेम से आतप्रोत भावना को गांव गांव एवं घर घर तक पहुंंचाने के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। टिमरवा से ग्रामीण मंडल कल्याणपुरा में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित तिरंगा यात्रा मे भाग ले रहे। विधायक शांतिलाल बिलवाल ने टिमरवा से आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया । करीब 175 मोटर साईकिलों पर यात्रा में शामिल हुए कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा- तिरंगा तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाते हुए गा्रमीण अंचलों में विशाल बाईक तिरंगा यात्रा क माध्यम से सन्देश देते हुए गुजर रहे थे तो सडक के दोनों किनारों पर बडी संख्या में गा्रमीणजन भी एकत्रित होकर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे । कल्याणपुरा भाजपा मंडल के अध्यक्ष के नेतृत्व बाइक से तिरंगा यात्रा टिमरवा से खैरमाल होकर धावडीपाडा, कल्याणपुरा, संदला, गोपालपुरा, कसरिया घाटी, भ्गोर, फुटाया, कल्लीपुरा होते हुए अंतरवेलिया में इसका समापन किया गया। जहां विधायक बिलवाल एवं कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष चौहान भूरू ने 22 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशाल तिरंगा बाईक यात्रा में अमीत वसुनिया, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष मूलचंद बामनिया, मेगजी अमलीयार, राजेश भटेवरा, केसू निनामा, धुमसिंह निनामा, सुनील ताहेड, मनीष माहेश्वरी, जितेन्द्र पंवार टूई, राजेन्द्र सोनी, गौरसिंह मेडा, रालू सिंगाडिया सहित बडी संख्या में मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने सहभागिता की । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र मे 22 अगस्त तक सतत प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा आयोजित होगी तथा 22 अगस्त की शाम को झाबुआ नगर में विशाल मशाल जुलुस का आयोजन होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.