शान-ओ-शोकात के साथ खरडूबड़ी में मनाया आजादी का दिन

0

20160815_091239 IMG-20160815-WA0013 झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
70वें स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम सोमवार को ग्राम खरडूबड़ी में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हाईस्कूल परिसर में प्रधान अध्यापक जगदीश सोलंकी, आयुर्वेद अस्पताल में बेनेडिक, ग्राम पंचायत पर सरपंच शांताबाई डामोर, आदिम जाति सहकारी संस्था पर अध्यक्ष मानसिंह डामोर ने झंडावंदन किया। इसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित ग्रामीणों का मन मोह लिया। वहीं दसवीं कक्षा में प्रथम आने वाले राहुल खपेड़ का प्रमाण पत्र व 500 रुपए देकर अतिथि अमृतलाल जैन ने सम्मान किा। इसी के साथ रामा ब्लाक के बीआरसी रमेश परमार ने 500 रुपए राहुल को दिए। कार्यक्रम का संचालन कैलाश पाटीदार, शंकरसिंह राठौड़, सरपंच शांतबाई डामोर, उपसरपंच श्यामलाल पंचाल, रमेश डामोर, दिनेश पारगी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। इसी के साथ ग्राम उमरिया वजंतरी में सरपंच राकेश डामोर ने झंडावंदन कर सभी ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
IMG-20160815-WA0014रजला- रजला में स्वतंत्रता दिवस को बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजला में प्राचार्य सुरबानसिंह वास्केल द्वारा झंडावंदन किया गया। इसके बाद ग्राम में एक प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओतप्रोत नारेबाजी कर रहे थे। वहीं कार्यक्रम शुरू हुआ जिसका संचालन बोंदरसिंह सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सगरिया सोलंकी, गणपत कोचरा मौजूद रहे। इस दौरान गजेंद्र पुरोहित के सराहनीय कार्य से सेंट्रल बैंक इंडिया झाबुआ के मैनेजर कपिल देव ने संकुल प्रभारी बापूसिंह चौहान को कम्प्यूटर भेंट किया। वहीं कक्षा में श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाली सुनीता रतना को शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर वहीं सुनीता मन्ना को बैंक की ओर से शिल्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम का आभार कालूसिंह सोलंकी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.