याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को निकाला जाएगा कैंडल मार्च

0

प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग करेगे नेतृत्व
झाबुआ। आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के अंतर्गत 14 अगस्त को शाम 06.30 बजे के पश्चात अम्बेडकर पार्क से राजवाडा चौक तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इस मार्च का नेतृत्व जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन विश्वास सारंग करेंगे। विकासखंड स्तर पर जनपद अध्यक्ष इस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे तथा विकासखंड स्तर के सभी अधिकारी इसमें सम्मिलित होंगे। जिला स्तरीय व विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शासकीय सेवक, खिलाड़ी, छात्रों के अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित होंगे।
तिरंगा यात्रा 15 अगस्त को शाम 4 बजे
आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त को शाम 4 बजे के पश्चात अम्बेडकर पार्क से राजवाडा चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। राजवाडा चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी, शासकीय सेवक,एनजीओ तथा गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित होंगे।
फ्रीडम रन 16 अगस्त को प्रात: 7.30 बजे से
आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के अंतर्गत 16 अगस्त को प्रात: 7.30 बजे से अम्बेडकर पार्क से राजवाडा चौक तक फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि,अधिकारी,शासकीय सेवक, खिलाड़ी, एनजीओ तथा गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित होंगे।
प्रदर्शिनी का होगा आयोजन
आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के अंतर्गत 14 से 16 अगस्त तक खादी एवं हथकरघा टेक्स्टाइल की प्रदर्शिनी का आयोजन स्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया के प्रतिमा स्थल के पास किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने कार्यक्रमवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौपे है एवं बैठक आयोजित कर सभी अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, एडिशनल एसपी सीमा अलावा, एडीएम दिलीप कपसे, सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.