चार वर्ष से उपस्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार, इलाज के लिए मरीजों को जाना पड़ रहा है पेटलावद-रायपुरिया

0

2झाबुआ लाइव के लिए रामनगर से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-
पेटलावद विकासखंड की ग्राम पंचायत रतांबा में वडली फलिया में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण चार साल पहले हुआ था परन्तु आज तक यहां के ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नही मिल पाया हे यहा के ग्रामीणों को इलाज के लिए रायपुरिया ओर पेटलावद जाना पड़ता है, जिसमे समय ओर धन दोनों का दुरुपयोग हो रहा है चार साल पहले रतांबा में बनाए गए उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण तो करवा दिया गया परन्तु इसे शुरु करने के कोई प्रयास नहीं हुए यहां के वर्तमान सरपंच लक्ष्मण मालीवाड़ ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे यहा की जनता को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। ग्रामीण शंभुृ, नारु, तोलसिंह, डुंगा का कहना है कि यहां उपस्वास्थ्य केन्द्र का भवन बने चार साल बीत गए है। हमें इलाज के लिए 5 किमी रायपुरिया ओर 8 किमी पेटलावद जाना पड़ रहा है, परन्तु कोई सुनने देखने वाला नहीं हैं।
देखरेख का अभाव होने के कारण यहा असामाजिक तत्वों ओर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। समय रहते रतांबा के उपस्वास्थ्य केन्द्र को सुचारु करवाना चाहिए ताकि यहा के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके ही ग्राम मे मिल सके।
क्षेत्र की बीएमओ के जवाब के विपरीतत रतांबा के ग्रामीणों का कहना है कि यदि अलस्याखेडी मे ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिलवाना था तो रतांबा के वडली फलिया में सरकार के लाखों रुपये खर्च कर उपस्वास्थ्य का केन्द्र भवन क्यों बनाया गया?
जिम्मेदार बोल-
अलस्याखेड़ी में उपस्वास्थ्य केन्द्र है, वहां हमारे कर्मचारी वहा सुविधा का लाभ मिल रहा है। रतांबा के ग्रामीण को अलस्याखेडी जाकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेना चाहिए।
        – उर्मिला चोयल, बीएमओ पेटलावद
सरकार के लाखों रुपयों खर्च कर भवन बनाया गया है, अधिकारियों की लापरवाही यहां दिख रही है जब ग्राम रतांबा मे भवन बने चार साल हो गए है, तो यह अधिकारियों की लापरवाही है।
                   – लक्ष्मीनारायण पाटीदार,
                भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.