कांग्रेस का एक महीने चलेगा पोल-खोल अभियान, 15 अगस्त को पंचायतों में ग्रामसभाओं का होगा बहिष्कार

0

घर-घर जाकर प्रदेश सरकार की पोल खोली जाएगी : कलावती भूरिया
झाबुआ। इंदौर में गुरूवार को प्रदेश के जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की विशाल बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले से प्रतिनिधियों का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने किया। बैठक की जानकारी देते हुए जिपं अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बताया कि इस अवसर पर त्रि-स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के तहत प्रदेश सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों के अधिकार छीनने पर विरोध जाहिर किया एवं बताया गया कि सरकार द्वारा जिला, जनपद एवं ग्राम पचांयतों के प्रतिनिधियों के समस्त अधिकार छीन लिए गए है। उन्हें अधिकार विमुख कर दिया गया है। जिससे यह व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। योजनाओं में पैसा रुका हुआ पड़ा हुआ है, ग्रामीण क्षेत्रो में विकाय कार्य थम से गए है, जिसका परिणाम ग्रामवासी भुगतने को मजबूर है। शासन द्वारा कोरे-कारे बड़े-बड़े दावे एवं घोशणाएं की जा रहीं है, लेकिन वास्तिक स्थिति कुछ ओर है।
15 अगस्त को ग्राम सभाओं का बहिष्कार
भूरिया ने बताया कि जिसके चलते बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पूरे प्रदेष में प्रतिनिधिगण अपने-अपने कार्यालयों पर झंडावंदन तो करेंगे, लेकिन गांवों में होने वाली ग्रामसभाओं का बहिश्कार करेंगे एवं उसमें अनुमोदन नहीं करेंगे। इसके साथ ही 15 से 30 अगस्त तक निरंतर बैठकों का आयोजन होगा। पश्चात 1 महीने तक गांव-गांव में सरकार के खिलाफ पोल-खोल अभियान चलाया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों को सरकार की विफलताओं के चलते ग्रामों के रूके विकास कार्य से अवगत करवाया जाएगा। यह अभियान प्रदेष के सभी प्रतिनिधि एकजुट होकर चलाएंगे।
झंडावदन के सार्वजनिक आदेशों को लौटाया
इसके साथ ही शासन द्वारा जिलों में सामूहिक रूप से झंडावदंन करने के जो आदेश जिला पंचायत अध्यक्षों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को दिए गए थे, उन सार्वजनिक झंडावंदन करने के आदेशों को प्रतिनिधयों द्वारा पुन: कलेक्टर को दिए गए है। जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल अपने कार्यालय पर ही झंडावंदन किया जाएगा।
2 अक्टूबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
सुश्री भूरिया ने आगे बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि सिंतबर माह में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पूरी महीने विरोध प्रदर्शन के बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर दिल्ली में जंतर-मंतर पर पूरे प्रदेश के यह प्रतिनिधि धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर करेंगे एवं सरकार के तानाशाही एवं लापरवाहीपूर्ण रवैये से केंद्र सरकार को अवगत करवाएंगे। बैठक में झाबुआ जिले से जिला पचंायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर लाला, जिपं सदस्य एवं जनपद तथा ग्राम पंचायतों के सैकड़ों सरपंच उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.