आज 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी

0

झाबुआ ”आजतक” डेस्कः जिले में 1 मार्च 2015 को पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बना कर संबंधित विभागों को दायित्व सौपे गये है। पोलियो की दवाई पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2026 वेक्सीनेटर, 120 सुपरवाइजर, 376 बी टाईप टीम, 522 सी टाईप टीम, 10 मोबाईल टीम एवं 837 हाऊस टू हाऊस टीम की नियुक्ति की गई है।

Pulse polio

आगामी 1 मार्च को जिले के कुल 1 लाख 83 हजार 635 लक्षित बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अगले दो दिन 2 एवं 3 मार्च को बुथ पर दवाई से छुटे बच्चों को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.