झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी बस स्टैंड स्थित झाबुआ-पारा मार्ग पर एक दुकान को बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को चोरों ने अपना निशाना बनाया। इस दौरान दुकानदार हीरालाल पंचाल की दुकान में चोर नकूचा तोड़कर घुसे और दुकान में रखे पांच तेल के डिब्बे और लगभग 40 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। पीडि़त दुकानदार हीरालाल ने बताया कि गांवों में चोरों के हौसले बुलंद है और लगातार चोरी की घटनाओं को वे अंजाम देने में मशगुल है। वहींजिम्मेदार पुलिस को रात्रि में सक्रिय रहकर गश्त करना चाहिए। दुकानदार हीरालाल ने बताया कि चोर बारिश का मौसम होने के चलते अपना छाता व रेनकोट दुकान में ही छोड़ गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की पतारसी शुरू कर दी है।