प्रधानमंत्री अमीरों के लिए बुलेट ट्रेन चलवाने में मशगुल, अंचल की महत्वाकांक्षी रेल योजना पड़ी अधर में : भूरिया

0

झाबुआ। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी रतलाम संसदीय क्षेत्र के अलीराजपुर जिले में मंगलवार को आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का इस संसदीय क्षेत्र में सांसद होने के नाते स्वागत करता हूं तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने इस अदिवासी अंचल के त्वरित विकास के लिए इंदौर-दाहोद, छोटाउदयपुर-धार एवं बांसवाड़ा-उदयपुर जैसी महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का शिलान्यास किया था, वही इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाइ-वे भी बना कर इस क्षेत्र को देश की मुख्यधारा में लाने का ईमानदारी से प्रयास किया था, किन्तु प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते यह योजनाएं साकार नहीं हो पा रही है अभी तक न तो पूरी तरह से जमीन का अधिग्रहण हुआ है और न ही वनभूमि का अंतरण हो पा रहा है। उक्त बात क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने बयान में कहीं है। भूरिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े शहरों एवं अमीरों के लिए बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई है इसके लिए अरबों रुपए खर्च कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस आदिवासी अंचल के बारे में भी सोचे तथा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक समय सीमा बता कर इन रेलवे लाइन व पूर्व में की गई घोषणाओं को पूरा करे। इसके लिए केन्द्र सरकार ने मनरेगा योजना जो बंद सी कर दी गई है तथा जिसके तहत करोड़ों रुपए मजदूरों का बकाया है वह भी दिलवाए, तभी इस अंचल के लोग समझेंगे की प्रधानमंत्री अब गरीबों को भी देखने लगे हैं।
——–

Leave A Reply

Your email address will not be published.