कांग्रेस ने पेटलावद नगर परिषद की टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने के लिए सौंपा एडीएम को ज्ञापन

0

झाबुआ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार को पेटलावद नगर के कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम दिलीप कापसे से मिलकर पेटलावद नगर परिषद द्वारा 30 जुलाई को ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा निर्माण कार्य की विज्ञप्ति जारी की गई है, जो कि पूरी तरह आचार संहिता का उल्लंघन है। गौरतलब है कि 22 अगस्त को पेटलावद नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 में उपचुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है तथा नामांकन प्रक्रिया भी पूर्ण होने को हैं ऐसे में अधिकारियों द्वारा विज्ञप्ति जारी करना पार्षद का उपचुनाव प्रभावित का कार्य है, इसमें टेंडर प्रक्रिया भी उपचुनाव अवधि में ही है जिससे की किसी व्यक्ति विशेष का टेंडर होने पर चुनाव प्रभावित हो सकता है। जिला कांग्रेस ने मांग की है कि इस टेंडर प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए तथा वर्तमान जारी हुए टेंडर को निरस्त किया जाए। इस दौरान एडीएम कापसे ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि इस संबंध में आज ही कार्रवाई कर इस टेंडर को निरस्त किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, डॉ.विक्रांत भूरिया, वालसिंह मेडा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पेटलावद मन्नालाल हामड़, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, कांग्रेस नेता राजकुमार मूथा, हीरालाल काग, प्रभात श्रीवास्तव, मनीष हामड़, आशीष गोरी, बाबू काग, जावेद भाई, प्रदीप परमार आदि  उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.