ट्राला का नीचे का हिस्सा रोड से टकराया, घंटों परेशान होते रहे वाहन चालक

0

20160806_091941झाबुआ लाइव के लिए सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
झाबुआ और पिटोल को जोडऩे वाले मार्ग पर शनिवार को एक ट्राला इस कदर फंस गया कि ड्राइवर द्वारा घंटों मेहनत व जद्दोजहद बाद ट्राले को निकाल पाया। गौरतलब है कि झाबुआ से तीन किलोमीटर दूर इंदौर-अहमदाबाद हाइवे नंबर 59 अधूरा पड़ा है और इस मार्ग पर झाबुआ को जोडऩे वाले मार्ग पर मिट्टी डाल रखी है और उसके बाद फोरलेन शुरू हो जाता है जो मार्ग अधूरा है उस पर मिट्टी डालने के कारण बारिश से मिट्टी बह गई जिससे अब यह मार्ग ऊंचा-नीचा हो गया और जब इस मार्ग से एक बड़ा ट्राला निकला तो वह मार्ग ऊंचा-नीचा होने कारण ट्राले का आगे का हिस्सा तो आगे चढ़ गया लेकिन बीच का हिस्सा रोड के ऊंचे-नीचे होने के कारण रोड से टकराया गया। घंटों मशक्कत करने के बाद ड्राइवर ने ट्राला निकाला जब तक बड़े चारपहिया व छह पहिया वाहन चालक परेशान होते देखे गए। बारिश के चलते आए दिन इस मार्ग पर वाहन चालक परेशान हो रहे हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहींहै। अगर इस मार्ग की यही स्थिति रही तो आगे भी वाहन चालकों को इसी तरह से परेशानी से दो-चार होते रहना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.