बोल बम के जयघोष के साथ निकली कावड़ यात्रा

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
श्रावणमास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना प्रारंभ हो गया था आसपास व दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कावड़ यात्री प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रृंगेश्वर धाम पहुंचे यहा बाबा भुतभावन महांकाल की पूजा अर्चना करने के बाद कावडिय़ों द्वारा माही नदी से जल भरकर पैदल कावडिय़े झकनावदा नगर में पहुंचे झकनावदा के गणेश मन्दिर से प्रवेश करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से निकले। तत्पश्चात कावड़ यात्री अपने-अपने गांव में जाकर भोलेनाथ की पूजा कर जल चढ़ाएगे।
झकनावदा द्वारा शिवगंगा द्वारा निकाली जा रहीं कावड़ यात्रा का झकनावदा बस स्टैंड पर गुलाल एंव फुलों से संासद प्रतिनिधी राजेश कांसवा के नेतृत्व में मित्र मंडल द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम सफल बनाने में रामेश्वर राठौर, किशोर माली, राधेश्याम जमादारी, नरेंद्र पुरवेल राधेश्याम बैरागी, हरिराम पडियार, हेमेंद्र कुमार जोशी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.