प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका की दबंगई सिर्फ 3 घंटे खोलती है स्कूल

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी से करीब 3 किमी दूर झेरावडिय़ा में नलवाया फलिया में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक सपना पंचोली ने एक से तीसरी कक्षा तक के बच्चों को अपनी मनमर्जी से पढ़ाती है। ग्रामीण रतनसिंह वाखला, कलसिंह भूरिया और बापू वाखला ने बताया कि शिक्षिका स्कूल में दोपहर 12 बजे आती है और दोपहर 3 बजे वापस चली जाती है, वहींकभी-कभी तो स्कूल में आती ही नहींहै। प्रधान प्राचार्य पूनमसिंह बामनिया का इस संबंध में कहना है शिक्षिका 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूल में रहती है, ड्यूटी समय पर करने के लिए उन्होंने शिक्षिका को काफी समझाया लेकिन वह नहींसुनती। वहींसीएसी शंकरसिंह राठौड़ का कहना है कि शिक्षिका को समझाने पर वह थाने में हमारे खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे रही है। इसी के साथ संकुल प्रभारी कैलाश पाटीदार ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर मैंने 30 जुलाई को स्कूल जाकर जांच की तो शिक्षिका स्कूल में उपस्थित नहींथी। मैंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है।
जिम्मेदार बोल-
मेरे पास शिक्षिका की शिकायत आई है, जांच कर शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
                         – शकुंतला डामोर
                           सहायक आयुक्त                             आदिवासी विकास विभाग

Leave A Reply

Your email address will not be published.