विद्या अध्ययन के साथ अच्छा नागरिक भी बने – न्यायाधीश

0

झाबुआ। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्यामकांत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में शनिवार को दोपहर स्थानीय बुनियादी हाईस्कूल के सभा गृह में सूक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश देवदत्त एवं मुख्य वक्ता के रूप में यशवंत भंडारी, अर्चना राठौर तथा प्रतीक मेहता उपस्थित थे।
जिम्मेदार नागरिक बने
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश देवदत्त ने कहा कि आप विद्यार्थी शाला में रहकर अध्ययन कार्य तो करे, इसके साथ ही एक जिम्मेदार एवं अच्छे नागरिक का कर्तव्य भी निभाए। हम सभी को न्याय पाने का पूर्ण अधिकार है एवं कोई भी आपके अधिकारों को हनन करता है, तो आप उसको सहन करने की बजाय उसका विरोध करे।
महिलाओं को सशक्त एवं मजबूत बनना होगा
साक्षरता दल सदस्य अर्चना राठौर ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति सर्तक और सजग होना होगा। उन्होंने उपस्थित स्कूली छात्रा-छात्राओं से कहा कि हम इंटरनेट एवं व्हाट्सएप आदि का उपयोग विभिन्न ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए करे, उसके दुरुपयोग करने की ओर अग्रसर न हो। दुरूपयोग करने पर यह सुविधा हमारे घातक भी साबित हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.