शिवजी की पुष्पों से पूजन करने का बताया महत्व

0

आरती कर प्रसादी का किया गया वितरण
झाबुआ। शहर के छोटा तालाब स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। जिसमें प्रतिदिन कथा वाचक पं. द्विजेन्द्र व्यास द्वारा शिवजी का महिमा का वर्णन किया जा रहा है। समापन पर आरती एवं प्रसादी का आयोजन हो रहा है। कथा का वाचन करते हुए शनिवार दोपहर कथा वाचक पं. व्यास ने भगवान शिवजी की पुष्पों, फलों से पूजन करने का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि सुंगधित पुष्पों से भगवान की पूजा करने पर श्रद्धालुओं पर उनकी विषेश कृपा प्राप्त होती है। शिवजी को बिल्व का पत्र एवं धतुरा प्रिय है, इसलिए यह अर्पण करना चाहिए। इसके साथ जल एवं दूध से अभिषेक करने का भी विशेष महत्व है। इस अवसर पर उन्होंने कैलाश पर्वत और वैकुंठ धाम का भी वर्णन किया। साथ ही सृष्टि की उत्पत्ति किस तरह हुई, इसके बारे में बताया।
ये थे उपस्थित
कथा के समापन पर भगवान षिवजी की आरती की गई। पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं एवं मंदिर समिति से जुड़ी महिला निर्मलाबाई पंवार, शिवकुमारी गोस्वामी, रेखापुरी गोस्वामी, गीताबाई राठौर, शकुंतला गोस्वामी के साथ कृष्णा सांकला, मनोहरसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.