सांसद भूरिया ने अधूरे पड़े इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का मुद्दा लोकसभा में उठाकर केेंद्रीय मंत्री से लिए छह में पूर्ण करने का आश्वासन

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
गुरुवार को सांसद कांतिलाल भूरिया ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 59 की जर्जर हालत का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। इंदौर, धार, झाबुआ, पिटोल तक राजमार्ग की जर्जर हालत एवं इस हिस्से में 200 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में हुई जानमाल की हानि तथा इस मार्ग से गुजरने के दौरान यातायात का बुरी तरह प्रभावित होना भी प्रश्नकाल के दौरान सभी का सांसद कांतिलाल भूरिया ने ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान सांसद भूरिया ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर इस अत्यन्त महत्वपूर्ण मुद्दे पर व्यापक चर्चा कर चुका हूं, जिसमें आश्वासन दिया गया था कि इस राजमार्ग को शीघ्र ही पूर्ण करने हेतु मैंनें संबंधितों को निर्देश प्रसारित कर दिए हैं।
सांसद कांतिलाल भूरिया ने केेंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को इस विषय में बार-बार सिर्फ आश्वासन दिए जाने पर घेरा और कहा कि आप पिछले तीन महीनों से सिर्फ मुझे इस राजमार्ग शीघ्र पूर्ण कराए जाने के आश्वासन ही देते आ रहे हैं, लेकिन इन तीन महीनों में वहां पर कोई भी कार्य नहींकिया गया गया है। सांसद भूरिया ने केेंद्रीय मंत्री से समय सीमा जानने की बात कहीं। इस केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने लोकसभा में बताया कि इस राजमार्ग को आगामी छह महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है, जिससे कार्य अब तेजी से किया जाएगा। सांसद भूरिया ने केेंद्रीय मंत्री गडकरी को इस राजमार्ग को छह माह में पूर्ण किए जाने का आश्वासन लोकसभा में लिया और कहा कि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग को समय से पूरा किए जाने से बरसात के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं, यातायात को सुगम बनाने में अवश्य ही सहायता मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.