प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला। गत दिनों उज्जैन में आयोजित गुजरात बलाई समाज उन्नयन एवं अधिकारी/ कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा 10वीं व 12वीं के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नारायण सोलंकी, अध्यक्षता संरक्षक चंपालाल परमार तथा विशेष अतिथि के रूप में जगदीश राठौड़ (प्राचार्य) तथा राजू धानक उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतिभावन विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में नागदा, खाचरौद, बडऩगर, उज्जैन, देवास, रतलाम व झाबुआ जिले के कई विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर थांदला से आयुषी मगनलाल झिनिया, राहुल विजय धानक, शिल्पा मुकेश चापानेरी, तेजस्वी मगनलाल झिनिया आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सोलंकी ने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाजहीत में निरंतर कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया। संरक्षक परमार ने परिजनों से हर बच्चे को शिक्षित करने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित राजू धानक ने पिछड़े विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देकर उन्हे मुख्यधारा से जोडऩे का आव्हान किया तथा अन्य समाज प्रमुखों ने भी समाज की उन्नति हेतु विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मोहनलाल चौहान, चंदाबेन झिनिया, मुकेश चापानेरी, अशोक राठौड़ एडव्होकेट, मोहनलाल सोलंकी, अंबाराम पंवार, वल्लभ राठौड़, सीताराम परमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहन राठौर तथा आभार कुंवरसिंह सिसौदिया ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.