टैंकर दुर्घटना की सूचना पर जा रही 100 डायल भी दुर्घटनाग्रस्त दो पुलिसकर्मी घायल

0

27 petlawad 7झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद। मंगलवार देर रात ग्राम टेमरिया घाटी पर विद्युत विभाग के ग्रिड पर थंदला-बदनावर राजकीय मार्ग पर बदनावर की ओर से तेज गति से आ रहा गैस टैंकर नंबर जीजे 12 एजेड 1548 अचानक टेमरिया ग्रिड के पास आकर असंतुलित हो गया और पलटकर ग्रिड में जा घुसा, जिससे वहां की दीवार टूट गई। ग्रिड में कोई नुकसान नहीं हुआ। टैंकर चालक और परिचालक को मामूली चोटे लगी है। टैंकर खाली होने से बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना की सूचना डायल 100 को दी गई थी। इसके बाद रात में मौके पर पहुंचने के लिए पेटलावद से तेज रफ्तार से जा रही 100 वाहन कड़ावद से पहले स्थित हनुमान मंदिर के मोड़ पर असंतुलित होकर पलटी खा गई। 100 वाहन के पलटने का कारण तेज बारिश को बताया जा रहा है। चूंकि रात में तेज बारिश हो रही थी इसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन असंतुलित होकर पलटी खा गया, जिसमें चालक सुरेश और प्रधान आरक्षक देेवेंद्र शर्मा को चोटे लगी है। चारों घायलों को संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
फोटो-

Leave A Reply

Your email address will not be published.