कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं

0

झाबुआ। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता को अपनी समस्याओं के आïवेदन सौंपे। इस दौरान पेटलावद ब्लास्ट में पति रवि को खो चुकी संगीता पति रवि पडियार ने रोजगार के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। संगीता को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणानुसार कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने आंगनवाडी सहायिका के पद पर नियुक्ति दे दी है। वहीं छीतु कलसिंग निवासी बडलीपाडा ने पुत्री के गले की गठान का ऑपरेशन करवाने के लिए राज्य बीमारी सहायता निधि से राशि स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
रशीदा ने दिया बच्चो के एडमीशन के लिए आवेदन
जनसुनवाई में रशीदा पति शादाब निवासी जेल के पीछे झाबुआ ने लडकी का कक्षा 7वीं तथा लड़के का कक्षा 5वीं में एडमीशन करवाने के लिए आवेदन दिया। रशीदा ने जनसुनवाई में बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद सुसराल वालो द्वारा उसे प्रताडित किया जा रहा है। एवं बच्चों की टीसीभी नहीं दे रहे है। टी.सी.के अभाव में बच्चों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है। इसी के साथ सरपंच ग्राम मोहकमपुरा जनपद पंचायत पेटलावद एवं गांव के ग्रामीणो ने वर्ष 2004 से शिक्षक विहीन माध्यमिक विद्यालय चंद्रगढ में शिक्षक की व्यवस्था करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्रामीणो ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से 8वी तक 105 बच्चे अध्यनरत है।
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा रंभापुर से मुआवजा राशि दिलवाए
अक्कु पिता नरसिंग, सेना पति पुनिया, रायसिंग पिता पिदिया, दुबली पति मनसु, मेता पति जामु सकरिया पिता सडिया, कमला पति हरसिंग, राजु पिता नारसिंग, सकुरी पति शैतान, गलिया पिता रूमाल निवासी ग्राम कचलदरा, सातसेरा, चरेल, गुवाली, माण्डली, नागनखेडी तहसील मेघनगर ने सिलिकोसिंस पीडित के नाम से जमा मुआवजा राशि नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा रंभापुर द्वारा भुगतान नहीं करने की शिकायत की एवं मुआवजा राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.