जय आदिवासी संगठन ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन, अजाक्स एवं संपूर्ण आदिवासी समाज द्वारा सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर दिलीप कापसे को 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने को लेकर कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आदिवासी समाज के संगठन संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा घोषित 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय पारित किया गया था। इसी के परिपालन में 9 अगस्त को सभी आदिवासी समाजजन एवं ब्लॉक एवं जिलास्तर पर राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाना चाहते है। गौरतलब है कि झाबुआ जिला मप्र राज्य का सर्वाधित आदिवासी बाहुल्य जिला है जिसें 90 प्रतिशत आदिवासी निवास करते है इस संबंध में समाज द्वारा 22 जून को भी अवकाश के लिए आवेदन दिया गया था।

जिले में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा
जय आदिवासी युवा शक्ति एवं अजाक्स के संयुक्त तत्वाधान में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर अम्बेडकर पार्क में जयस एवं अजाक्स के जिला पदाधिकारी एवं ब्लॉक स्तर के समस्त पदाधिकारियों ने अम्बेडकर पार्क में 11 बजे बैठक आयोजित की और 9 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। जिसमे ंसभी सदस्यों द्वारा अपने अपने मत दिए। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों को अलग अलग कार्यभार सौंपे गए। जिसें समस्त पदाधिकारियों एवं समाजगण के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामुहिक संकल्प कर यह संदेष दिया कि विश्व आदिवासी दिवस को सामाजिक त्यौहार के रूप में मनाते हुए घर घर दीपक जलाने का संदेश देने की बात कही गई। वहीं जयस एवं अजाक्स के पदाधिकारियों द्वारा युवा आवाज अखबार का विमोचन अंबेडकर पार्क में किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.