छात्रावासी बालिकाओं को तीरंदाजी एवं जुडो/कराते की ट्रेनिंग दे- कलेक्टर

0

झाबुआ। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने कस्तूरबा गांधी, बालिका छात्रावास ढोलियावाड का निरीक्षण किया एवं छात्रावास का संचालन नियमानुसार नहीं करने पर नाराजगी जाहीर की। परिसर की साफ-सफाई फिनाईल से करवाने, बच्चियों के लिए पलंग एवं अच्छी क्वालिटी के गद्दे खरीदने होस्टल में कम से कम 8 रेमेडियल शिक्षक रखने, बालिकाओं के बैंक एकाउंट में प्रतिमाह 100 रुपए नियमानुसार जमा करने, बालिकाओं को मीनू अनुसार दूध,नाश्ता,लंच,डीनर की व्यवस्था प्रतिदिन करनें के निर्देश दिये। किचन में मीनू अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं पाये जाने पर नाराजगी जाहीर की एवं अधीक्षिका को सख्त लेहजे में मीनू अनूसार भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। छात्रावास की बालिकाओं की खेल गतिविधियों के लिए परिसर में तीरंदाजी एवं जुडो/कराटें की टेऊनिंग दिलवाने के लिए निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने केशबुक एवं अन्य पंजियों का निरीक्षण भी किया। केशबुक अपडेट रखने एवं बैंक खाते में पड़ी राशि का नियमानुसार उपयोग करने के निर्देश दिये। छात्रावास में बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अंशकालिक डॉक्टर रखने के निर्देश अधीक्षिका को दियें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता के साथ डीपीसी प्रजापति भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.