जिलेवासियों ने याद किया अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 111वी जयंति पर जिला कांग्रेस द्वारा भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे स्मरण किया गया। आज स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रात: 11 बजे रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्जवलित किया तथा कांग्रेस जनों द्वारा चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर बारी-बारी से अपनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। सभी कांग्रेसजनों ने इस माटी के सपूत को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के कार्यों को याद करते हुए उन्हे देश का महान कां्रतिकारी एवं राष्ट्र का महानायक बताया। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद की शहादत को हिन्दुस्तान हमेशा याद रखेगा। चन्द्रशेखर आजाद ने अकेले ही अंग्रेजों के दांत खटटे कर दिये थे हमे भी उनसे प्ररेणा लेकर आंतकवाद एव फासीस्टवाद से मुकाबला करना है। भूरिया ने आगे कहा कि आजाद ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर राष्ट्रसेवा में अपना पूरा जीवन बलिदान किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भाबरा (आजाद नगर) ग्राम में गुजरा। वे बचपन से ही आदिवासियों के साथ पले बढे हुए तथा उनके साथ खुब धनुष बाण चलाये। उन्होने बचपन से ही निशाना साधना सिख लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने भाषण के माध्यम से शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ऐसा व्यक्ति युग में एक बार ही जन्म लेता है। भूरिया ने अपने भाषण में कहा कि हमे उनके आर्दश पर चलकर राष्ट की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता विक्रंात भूरिया ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंति पर उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शो पर चलकर राष्ट्र की सेवा में युवाओं को आगे बड़कर आने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया तथा आभार जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने माना। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था देवझिरी पर कांग्रेस ने एक तरफा जीत हासिल कर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया तथा इसमें कांग्रेस के तेरसिंह पिता मडिया को अध्यक्ष बनाया गया एवं उपाध्यक्ष पद पर माना पिता पिंजु डामोर एवं झीतरी पिता खुमान को बनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर, नटवर सिंह नायक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विरेन्द्र मोदी, गोपाल शर्मा, गेंदाल डामोर, जनपद सदस्य शंकर भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाभोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, पारसिंह डिंडोर, कालु भाई रेहंदा, कांग्रेस नेत्री सायरा बानो, मालू डोडियार, शीला मकवाना, सहित विजय भाभोर, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, वसीम सैयद, प्रशांत बामनिया, पारसिंह डिंडोर, बबलु कटारा, रिंकु रूनवाल, देवलसिंह परमार, भारू मावी, खुमान भाई, तेरसिंह, पिंजु डामोर सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस काय्रकर्ता उपस्थित थे।
अमर शहीद आजद की 111वी जयंती मनाई
4पारा। पूर्व अखंड झाबुआ जिले की आन बान व शान भाभरा मे जन्मे अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की 111वीं जन्म जयंती नगर मे विभिन्न जगहो पर मनाई गई। बुनियादी कन्या व बालक प्राथमिक शाला मे अमर शहीद चंन्द्र शेखर आजाद के चित्र पर नगर के युवा समाज सेवी राकेश कटारा व अजय भाटी ने दिप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित की व बच्चों को आजाद के द्वारा देश की आजादी के लिए उठाए गए क्रांतिकारी कदमों के बारे मे विस्तार से बताया। कि किस तरह आजाद ने अपना सर्वस्व देश की आजादी पर न्योछावर कर दिया। कार्यक्रम मे विनोद कहार,सुरेश सेन,विजय पंाचाल,मुकेश पांचाल, बहादुरभाई, उमेश कहार, भरत जीजा सहीत स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था। वही नगर के बालक हायर सेकेन्ड्री स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर आदी मे भी आजाद की जयंती मनाई गई। जहा संस्था प्रभारियों ने आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आजाद के बारे मे बच्चेा को बताया। इस अवसर पर सभी स्कुलो मे बच्चो को अजय भाटी की ओर से फल वितरण किए गए।
कांग्रेस ने मनाई आजाद जयंती- ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पारा में संासद प्रतिनिधि सलेल पठान ने आजाद के चित्र पर दिप प्रज्वलीत कर पुष्पमाला अर्पित कर आजाद के जिवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राकेश कटारा, रुपसिह डामोर,कालुसिह वसुनिया,रशीद कुरेशी,केमता भाई डामोर, सहीत कई कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आत्म बलिदानी और वीर पुरुष थे चंद्रशेखर आजाद
5झाबुआ। देश के वीर सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 110वीं जयंती पर रोटरी क्लब झाबुआ के बेनर तले षहर की विभिन्न सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं ने आजाद को नमन किया। इस अवसर पर आजाद चैक पर उनकी प्रतिमा का उपस्थितजनों ने पंचामृत से अभिशेक किया। इस दौरान आजाद अमर रहे, के नारों से पूरा आजाद चैक गूंजायमान हुआ। पश्चात् उनकी जीवन गाथा का बखान वक्ताओं द्वारा किया गया। सर्वप्रथम आजाद की प्रतिमा का पंचामृत से अभिशेक रोटरी क्लब के वरिश्ठ रोटेरियन एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी द्वारा किया गया। पश्चात् जल से प्रतिमा पर जलाभिषेक कर प्रतिमा की सफाई की गई। आजाद के चित्र पर पुश्पमालाएं आजाद साहित्य परिशद् के जिलाध्यक्ष डॉ. केके त्रिवेदी, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रतापसिंह सिक्का, मप्र उपभोक्ता हितैशी मंच के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, पेंशनर्स एसोसिएशन के पीडी रायपुरिया, साहित्यकार गणेश प्रसाद उपाध्याय, पतंजलि योग समिति के रविराजसिंह राठौर, पत्रकार कल्याण परिशद् के अध्यक्ष प्रवीण सोनी, दौलत गोलानी, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल आदि द्वारा किया गया।
पीजी कॉलेज में एनएसयूआई द्वारा मनाई गई
6 अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर एनएसयूआई द्वारा पीजी कॉलेज झाबुआ में उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात बारी-बारी से महाविद्यालय के छात्र एवं स्टाफ द्वारा पुष्प समर्पित कर अपनी ओर से भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला एनएसयूआई उपाध्यक्ष ऋषि डोडियार, रिजवान खांन, दरियाव सिंगार, माजू मेडा, विनोद सिंगार, अमरा भाबोर, रवि अजनार, पवन अखाडिया, निलेश कटारा, नर्वे सिंगार, राकेश भूरिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.