आजाद जयंती पर हुए थांदला में आयोजन

0

thn (1) झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय तहसील पत्रकार संघ कार्यालय पर चन्द्रशेखर आजाद की 111वीं जन्मतिथि पर विभिन्न आयोजन संपन्न हुए। आयोजन में अतिथि के रुप में एसडीएम आरएल बालोदिया, तहसीलदार अर्जुन राही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह रुसमाल चरपोटा व क्षेत्र के विधायक ने पत्रकार संघ कार्यालय प्रांगण में स्थापित अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन में नगर के एवं अंचल के पत्रकारगण उपस्थित रहे। जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामर और कांग्रेस के युवा नेता यशवंत भाबर के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेसियों ने उपस्थित होकर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन में पत्रकार संघ द्वारा विगत दिनों क्षेत्र में आयोजित किए गए श्रक्तदान व रक्त परिक्षण शिविर्य के रक्तदाताओं को ब्लड ग्रुप की जानकारी के कार्ड अतिथियों के हाथों वितरण किए गए। आयोजन में केन्द्रीय नवोदय विद्यालय के स्टाफगण व छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ आयोजन का समापन किया गया।
पौधारोपण
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शासकीय महाविद्यालय पर यूथ पॉवर ग्रुप द्वारा पौधारोपण कर अमर शहीद आजाद को नमन किया। अवसर पर विधायक कलसिंह भाबर, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, वरिष्ठ भाजपा नेता गणराज आचार्य, दिलीप कटारा, पार्षद अमित शाहजी, राकेश सोनी, कपिल पाठक आदि ने कालेज परिसर मे आजाद की स्मृतिमे वृक्षा रोपण किया गया। यूथ पॉवर ग्रुप के अर्जुन राठौर, शिवजी श्रीवास्तव, दिशांत कुमार खांडेगर,राजू वसुनिया,धनसिंग निशांत,जयप्रकाश कटारा आदि सदस्य उपस्थित थे।
आजाद के जीवन पर डाला प्रकाश
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर दीप प्रज्जवलित कर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर ने कहा कि चंद्र शेखर आजाद देशभक्त व क्रांतिकारी आजाद का नाम भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास मे अहम स्थान रखता है आजाद बचपन से ही देशप्रेम से ओतप्रोत थे व महात्मा गांधी रामप्रसाद बिस्मिल से भी प्रभावित थे। असहयोग आंदोलन की शुरूआत के बाद की घटना के पश्चात सार्वजनिक रूप से चंद्रशेखर आजाद कहा जाने लगा। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष नगीन शाहजी ने संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद बहुमूल्य प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उन्होने देश को स्वतंत्र कराने की मांग मन मे ठान ली थी। उनके द्वारा कही बात गौरतलब है कि दुश्मन की गोलियो का हम सामना करेगे आजाद ही रहे है आजाद की मरेंगे। इस अवसर पर अली अजगर पटवारी, श्रीमंत अरोरा, फौजदारसिंह डामोर, सरपंच जयसिंह वसुनिया, नानालाल कीर, रामू वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने तथा आभार सांसद प्रतिनिधि गुलाम कादर खान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.