पति-सास से हुआ झगड़ा तो दो बच्चो को लेकर कुएं में कूदी, मासूम की मौत

0
इस कुएं में कूदी थी संजूबाई
इस कुएं में कूदी थी संजूबाई

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
झाबुआ जिले के पेटलावद थाने के अंतर्गत आने वाले रामपुरिया गांव में आज दोपहर एक बेहद दुखद हादसा हुआ। अपने पति एंव सास की प्रताडऩा से तंग आकर एक महिला अपने दो मासूम बच्चो को लेकर कुएं में कूद गई जिससे 10 माह की आशु की मौत हो गई, जबकि महिला संजूबाई पति शंभू डोडिया और 4 साल की बडी बेटी रिंकू बच गई। पुलिस ने महिला शंभूबाई के खिलाफ आयपीसी की धारा 302, 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। झाबुआ एसपी संजय तिवारी ने बताया कि संजूबाई और उसके पति शंभू दोनों की एक-दूसरे से यह दूसरी शादी है और दोनों के पहले से एक-एक बच्चे है। पति-पत्नी के बीच लगातार तनाव बना रहता था। इसी तनाव के बीच आज दोपहर संजूबाई अपने पति की पूर्व वाइफ से पैदा हुई बेटी रिंकु उम्र 4 वर्ष और खुद की दूसरी शादी से उत्पन्न बेटी आशू 10 महीने को लेकर कुएं में खुदकुशी करने के उद्देश्य से कूद गई, लेकिन कूदते ही वह घबरा गई और तैरकर बाहर आने लगी इस दौरान बड़ी बेटी रिंकू तो उससे चिपक जाती लेकिन 10 महीने की आशू का हाथ उससे छूट गया और वह डूब गई। बाद में ग्रामीणों ने आशु के शव को बाहर निकाला औ पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल के बाद महिला संजूबाई को आयपीसी की धारा 302 एंव 307 के तहत आरोपी बनाया है मोकै पर एसडीओपी और टीआई घटनास्थल पर पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.