भाजपा के तीन दिनी जिला प्रशिक्षण वर्ग की बनाई रूपरेखा

0

9झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
भाजपा का त्रिदिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 23, 24 व 25 जुलाई को पिपलखूंटा तीर्थस्थल पर संपन्न होना है। उक्त वर्ग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से वर्ग नियंत्रक रमेश शर्मा, वर्ग कार्यक्रम प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, वर्ग व्यवस्था प्रमुख भूपेन्द्र भानपुरिया, जिला महामंत्री थावरसिंह भूरिया, दिलीप कुशवाह व प्रफुल्ल गादिया तथा जिले के 11 मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे। वर्ग की व्यवस्थाओं का समुचित वितरण उपस्थित पदाधिकारी के बीच में कर दिया गया।
प्रोग्राम 23 जुलाई को पीपलखूंटा में
पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सूची एवं आमंत्रण पत्रक मंडल अध्यक्ष को सौंपे गये। वे अपने अपने मंडल में अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ता को आमंत्रण देकर वर्ग के लिए निमंत्रित करेंगे। 23 जुलाई को वर्ग स्थल पिपलखूंटा में अपेक्षित कार्यकर्ताओं को दोपहर 12 बजे अनिवार्य रूप से पहुंचने का इस अवसर पर आग्रह किया गया। जिला प्रशिक्षण वर्ग में अपेक्षित महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की तीन दिन तक वह अलग से ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन 23 जुलाई को उदघाटन सत्र के साथ वर्ग का प्रथम सत्र 4 बजे प्रारंभ हो जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार एवं महामंत्री दिलीप कुशवाह, थावरसिंह भूरिया व प्रफुल्ल गादिया, वर्ग प्रभारी सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, वर्ग नियंत्रक रमेश शर्मा, वर्ग कार्यक्रम प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, वर्ग व्यवस्था प्रमुख भूपेन्द्र भानपुरिया आदि ने समस्त अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 23 जुलाई को पिपलखूंटा वर्ग स्थल पर समय पर पहुंचकर वर्ग को सफल बनाने में जिला भाजपा संगठन को सहयोग प्रदान करें। उक्त जानकारी जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.