इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पूर्ण करने के लिए सांसद भूरिया मिले केेंद्रीय मंत्री गडकरी से

0

झाबुआ लाइव डेस्क। सांसद कांतिलाल भूरिया ने गुरुवार को नईदिल्ली में केेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से उनके मंत्रालय में मिलकर इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 59 के इंदौर, धार, झाबुआ, पिटोल की जर्जर स्थिति से अवगत करवाया। वहींसांसद कांतिलाल भूरिया ने केेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बारिश के मौसम में राजमार्ग में जगह-जगह हो चुके गड््ढें से 200 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में हुई जान-माल की नुकसानी के बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि सांसद भूरिया ने इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग नंब 59 अधूरे पड़े निर्माण को लेकर जून में धरना प्रदर्शन किया था। जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने जुलाई माह तक सड़क के अधूरे पड़े हिस्सों पर कार्य पूर्ण करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया था। सांसद भूरिया ने केेंद्रीय मंत्री गडकरी को अवगत करवाया कि पिछले संसद सत्र के दौरान आपसे मिला था तब भी आपने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुझे आश्वासन दिया था कि इस कार्य को को प्राथमिकता के साथ जुलाई माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। गडकरी ने सांसद भूरिया को आश्वस्त किया कि इस राजमार्ग की दुर्दशा से वे भलीभांति अवगत है और वे वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से निपटने के आदेश दे चुके हैं। केेंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि उन्होंने बैंक अधिकारियों से बात कर 100 करोड़ रुपए जारी करवा दिए हैं जिससे इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में गति आएगी और यह मार्ग शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। वहींसांसद भूरिया ने बताया कि पिटोल क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है और इस मार्ग के अधूरे पड़े रहने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस बात पर केेंद्रीय मंत्री गडकरी ने भूरिया को आश्वस्त किया कि इस राजमार्ग को समय सीमा के भीतर बना दिया जाएगा और आगे इसके कार्य में बाधा नहींआएगी। इस बात पर सांसद भूरिया ने केेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.