23 जुलाई तक करवा सकेेंगे किसान उद्यानिकी फसलों का बीमा

0

झाबुआ। प्रदेश में उद्यानिकी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे किसान जिन्होंने खरीफ सीजन वर्तमान में मिर्च, टमाटर, बैंगन एवं प्याज की बुवाई/रोपाई कर रहे है या कर दी है। एवं अऋणी कृषक है तो आप अपनी फसल का बीमा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में जाकर नगद राशि जमा कर 23 जुलाई तक चलने वाले अभियान में उद्यानिकी फसलों का बीमा करा सकते है। जिले हेतु कुल 4 फसल मिर्च, टमाटर, बैंगन एवं प्याज अधिसूचित है जिसकी फसलवार बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम देय होगी। मिर्च फसल के लिये बीमित 68 हजार 185 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है का 5 प्रतिशत राशि के रूप में 3 हजार 410 प्रति हेक्टेयर एवं टमाटर, बैंगन तथा प्याज फसल के लिए बीमित राशि 63 हजार 200 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है का 5 प्रतिशत राशि 3160 प्रति हेक्टेयर के मान से प्रीमियम के रूप में नगद जमा कर फसलों का बीमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिये सहायक संचालक उद्यान झाबुआ से एवं संबंधित बीमा कम्पनी एचडीएफसी जनरल इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से सम्पर्क कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.