साध्वी समर्पिता के सानिध्य में मनाया गया चौमासी पक्खी पर्व

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आचार्य श्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी समर्पिताजी, आनंदकुंवरजी, लालिमाजी, मंगलाश्रीजी ठाणा-4 वर्षावास हेतु स्थानीय पौषध भवन पर विराजित है। आपके पावन सानिध्य मे यहां प्रतिदिन राई प्रतिक्रमण, प्रात: प्रार्थना, व्याख्यान, देवसी प्रतिक्रमण आदि विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। उक्त जानकारी देते हुए वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष रमेशचन्द्र चौधरी, सचिव राजेन्द्र व्होरा और श्रीसंघ के प्रवक्ता मिलिंद कोठारी ने बताया कि साध्वी समर्पिताजी और साध्वी मण्डल के पावन सानिध्य में मंगलवार को चौमासी पक्खी पर्व जप-तप-त्याग-तपस्या और विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। मंगलवार से वर्षावास भी प्रारंभ हो चुका है। धर्मसभा में साध्वी मण्डल ने वर्षावास के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रभावना का लाभ सुरेशचन्द्र चम्पालाल व्होरा और सुजानमल हीरालाल कांकरिया परिवार ने लिया। चौमासी पक्खी पर्व के प्रसंग पर 60 सामूहिक बेले तप (2 उपवास) की तपस्या हुई। मंगलवार को चौमासी पक्खी पर्व दिवस के दिन करीब 150 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने उपवास तप की तपाराधना की। इसके अलावा पौषध, आयम्बिल, नीवीं, एकासन, बियासन आदि विविध तपाराधना हुई। दोपहर को पौषध भवन पर नवकार महामंत्र के जाप भी हुए। जाप की प्रभावना का लाभ अशोक कोठारी और शांतिलाल मेहता ने लिया। शाम को चौमासी पक्खी प्रतिक्रमण में बड़ी संख्या मे श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया।
बुधवार को हुए सामूहिक पारणे
साध्वी समर्पिताजी आदि ठाणा-4 के सानिध्य में चौमासी पक्खी पर्व पर बेले तप की तपस्या और उपवास आदि की तपाराधना करने वाले समस्त तपाराधकों के सामुहिक पारणे बुधवार को स्थानीय महावीर भवन पर हुए। सामूहिक पारणे करवाने का लाभ वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पूर्व उपाध्यक्ष समरथमल शाहजी परिवार ने लिया। साध्वी मंडल के सानिध्य में यहां तपस्याओं का दौर भी चल रहा है। आपके पावन सानिध्य में यहां पुखराज सुरेशचन्द्र व्होरा ने 8 उपवास की तपस्या पूर्ण की। तपस्या पूर्ण होने पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से साधना राजेन्द्र रुनवाल ने 9 उपवास की बोली लेकर तपस्वी व्होरा का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर बहुमान किया। अखिल भारतीय चन्दना श्राविका संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता लोकेश गादिया 4-4 के पारणे की तपस्या कर रही है। इसके अलावा कई श्रावक-श्राविकाएं विभिन्न तपाराधना कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.