गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर जुटे गुरुभक्त, हुए धार्मिक आयोजन

0

thandla 2
गुरु पूर्णिमा पर गुरुसेवा एवं भक्ति के महत्व के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार स्थानीय वैकुंठ धाम गुरुद्वारा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सरस्वती नंदन स्वामी नंदन भजनाश्रम वैकुंठ धाम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए जिसमें प्रात: 3 से 6 बजे अन्नदाताजी का महाभिषेक, प्रात: 6 बजे मंगला आरती की गई, जिसके पश्चात गुरुदेव का पादुका पूजन एवं महाआरती का आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंच धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया व रात्रि में नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ। आयोजन मे आसपास क्षेत्र के अलावा गुजरात, राजस्थान व महाराष्ट्र से गुरुभक्त पहुंचे। आश्रम प्रभारी प.भूदेव आचार्य, भागवत शुक्ला, राजेन्द्र अग्निहोत्री, डॉ. जया पाठक, रमेन्द्र भाई सोनी, तुषार भट्ट, लोकेन्द्र आचार्य, न्यासी ओमप्रकाश वैरागी, दीपक आचार्य, यशवंत भट्ट, व्हीआर अरोरा समेत बड़ी संख्या में गुरुभक्त मौजूद थे। थान्दला के नागेश्वर कल्याण धाम शक्तिपीठ थान्दला में भी गुरु पूर्णिमा पर आयोजन हुआ कलाजीधाम पर पूजन अभिषेक व आरती हुई शेषावतार कल्लाजी महाराज के पूजन आरती पश्चात् भक्तो के द्वारा गुरु पादुका पूजन की गई। पूजन में झाबुआ, पेटलावद, पारा, इंदौर गुजरात से भक्तों ने पधार कर कलाजी महाराज के दर्शन कर धर्म लाभ लिया। नगर के साईं मंदिर पर साईंबाबा आकर्षक श्रंृगार हुआ एवं संध्या के समय महाआरती आयोजन हुआ। अवसर नगर के कई गुरुभक्तों ने पिपलखूंटा आश्रम पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.