सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करे : कलेक्टर

0

झाबुआ। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने कलेक्टर कार्यालय के समाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में लंबित समयावधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, जनशिकायत की विभागकर समीक्षा की गई एवं प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बिना आधार सीडिंग के नही मिलेगा खाद्यान्न
इस माह से शहरी क्षेत्र में एवं अगले माह से ग्रामीण क्षेत्रों के उपभक्ताओं को बिना आधार सीडिंग के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न नहीं मिलेगा। सभी उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग के लिए सभी सेल्समैन को निर्देशित करने के लिए सभी एसडीएम को कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.