एक सप्ताह में हटेगी अवैध अतिक्रमण की हुई दुकानें

0

20160716_121619 झाबुआ लाइव डेस्क। अवैध शराब एवं मांस विक्रय की दुकाने हटाने के लिए शनिवार कल्याणपुरा नगरवासियों ने स्वेच्छा से अपने अपने को बंद रखे नागरिकों की इस जागरूकता से प्रशासन की नींद खुली मौके पर तहसीलदार किरण गेहलोत पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की व एक सप्ताह में गुजरी बाजार एवं अन्य शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का आशवासन दिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों अवैध शराब की दुकान वालों से स्थानीय तड़वी मगन का विवाद हुआ था एवं उसी दिन शाम को शाम को स्थानीय गुलाबी नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई व उसका शव मिला जिसके कारण उसके परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका भी जताई थी अवैध शराब के अड्डों से होने वाले गैर कानूनी कार्यो पर रोक लगाने एवं वहा पर स्थित अवैध निर्माण को तोडऩे के लिए आज जनता को आगे आना पड़ा। तहसीलदार किरण गेहलोत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश व्यास व थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, पटवारी नानूराम मेरावत एवं सचिव राजेंद्र गौड़ के साथ पुराने बस स्टैंड से गुजरी बाजार तक मौका मुआयना किया एवं पुलिया पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को हटा कर गुजरी बाजार में लगवाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए।
हमने पूरा मौका देखा है एवं अवैध व्यवसाय करने वालों को चिन्हित कर पंचायत की भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है एक सप्ताह के अन्दर अगर अतिक्रमण नहीं हटा तो उन्हें बेदखल करने की कार्रवाई की जाएगी।
-किरण गेहलोत, नायब तहसीलदार, झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.