झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
विकास किया है विकास करेंगे, नगर के प्रमुख चौराहों पर इस तरह के फ्लेक्स बोर्ड लगे देखे होगे ओर उनको पढ़कर आपको बड़ी खुशी होगी कि नगर का जमकर विकास होगा परन्तु इस फ्लेक्स मे लिखी गई नगर विकास की गाथा कहा तक सत्य है इसका अंदाजा आप स्वयं ही लगा सकते है। फ्लेक्स बोर्ड में लिखा है कि नगर को नल-जल योजना हेतु 190 मीटर का बैराज जिससे नगर की पेयजल समस्या समाप्त हो जाएगी, परन्तु हाल ही में इंदौर संभाग के कार्यपालन यंत्री जीएन चौहान द्वारा की गई जांच में यह बैराज मात्र 121 मीटर का ही मापा गया एवं जाचं अधिकारियों ने ये तक कह दिया कि बैराज की लम्बाई-चौड़ाई एस्टीमेंट के अनुरुप नहीं है। जबकि प्रभारी सीएमओ का कहना है कि 133 मीटर का बैराज बनाया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि आखिर बैराज की लंबाई-चौड़ाई कितनी होनी थी एस्टीमेट अनुसार 225 मीटर, नगर परिषद के फ्लेक्स बोर्ड अनुसार 190 मीटर, प्रभारी सीएमओ अनुसार 133 मीटर या जांच दल द्वारा नापी गई असल लम्बाई 121 मीटर, परन्तु बड़ेे-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगाकर जनता को भ्रमित क्यों किया जा रहा है ? जनता से झूठी वाहवाही लूटने के प्रयास मे आमजन की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही। नगर परिषद के द्वारा फ्लेक्स बोर्ड पर लिखी गई अन्य गाथाएं भी इसी तरह झूठी एवं केवल जनता को भ्रमित करने के लिये तो नहीं हैै।