विवाद के निपटारे का नया ढंग है मीडिएशन :.न्यायाधीश

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
पक्षकारों के मध्य विवादों के निराकरण की एक नई सोच का नाम है मीडिएशन। मीडिएशन यानि मध्यस्थता द्वारा मामलों का निराकरण। मीडिएशन द्वारा मामले का निराकरण इस प्रकार किया जाता है कि दोनों पक्ष विवाद के निपटारे के लिए राजी हो जाते हैंए उभयपक्ष के मध्य तय शर्तों के मुताबिक मामले का निपटारा हो जाने से मधुर संबंध हो जाते हैं। उक्त बात न्यायाधीश आरएस मडिय़ा द्वारा न्यायालय परिसर में आयोजित मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही। न्यायाधीश मडिय़ा ने मीडिएशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मीडिएशन में अब अधिवक्ताओं की भूमिका का बढ़ावा दिये जाने के लिए मीडिएशन प्रशिक्षण के आयोजन किये जाएंगे। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी गादिया द्वारा संबोधित करते हुए मीडिएशन के प्रति सकारात्मक सोच अपनाये जाने की अपील की। यशंवत भट्ट, अधिवक्ता ने मीडिएशन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अधिवक्ता वीआर अरोड़ा ने मीडिएशन को कम खर्चीला व शीघ्र न्याय प्रदाने करने वाली पहल बताया। कार्यक्रम में बार अध्यक्ष श्री अरूण गादिया, सलीम खान, जितेंद्र जैन, सलीम शेरानी, वीरेंद्र बॉबेल, सीएल अमलियार, प्रकाश गणावा, अंद्रेयास मेड़ा, संजय पंजल, सुरेश बैरागी, दिनेश बैरागी व अन्य बार मेम्बर्स उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.