पांच वर्षो बाद नगर की बेटी का हुआ चातुमार्स के लिए भव्य नगर प्रवेश

0

20160714_100336 6चातुमार्स में बहेगी भक्ति की अनुपम धारा
झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी चारित्र कला आदिठाणा-5 का चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश गुरुवार को हुआ। चातुर्मास के लिए साध्वी मंडल का नगरजनों ने भाव भरी अगवानी की। साध्वी मंडल का नगर में प्रवेश सुबह 7 बजे हुआ। आम्बाकुआ स्थित आराधना पेट्रोल पंप पर समाज जनों ने साध्वी मंडल की अगवानी की, यहां से बैंडबाजों के साथ समाज जन उन्हें सुविधिनाथ जिन मंदिर ले गए और दर्शन वंदन के पश्चात राजेन्द्र भवन पहुंचें।
शोभायात्रा जमकर थिरके भक्त
सुबह 9 बजे से शोभायात्रा निकाली गई।यह शिवाजी चौक से शुरू होकर एमजी रोड, पुराना बस स्टैंड, सुभाष चौपाटी, पड़ाव गली,सरदार मार्ग होकर राजेंद्र भवन पहुंची, समें मुख्य अतिथी श्रीसंघ के राष्ट्रीय सरंक्षक मनोहरलाल पुराणिक, परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश धाड़ीवाल थे। अतिथि के रूप में समाज सेवी सुरेश कोठारी, वीरेंद्र जैन ,मुकेश जैन नाकोड़ा ,ज्ञानचन्द जैन ,अनिल जैन,कीर्ति भाई व्होरा, मोहित तातेड़, प्रकाश छाजेड़,जवाहरलाल काकड़ीवाला, महिला परिषद की प्रदेश अध्यक्ष पद्मा सेठ,सचिव आशा कटारिया,मंगला धाड़ीवाल, नप अध्यक्ष कैलाश डामोर थे।
साध्वी श्री को कामली व्होराई गई
शंखेश्वर पाश्र्वनाथ भगवान के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गुरूवंदन डिंपल जैन ने करवाया। इसके पश्चात साध्वीश्री ने मंगला चरण दिया। स्वागत गीत सोमी तलेरा ग्रुप ,पवन नाहर ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत श्रीसंघ ,चातुर्मास समिति व परिषद परिवार की ओर से किया गया। स्वागत भाषण चातुर्मास समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सियाल ने दिया। साध्वी श्री को कामली व्होराइ गई। नवकारसी के लाभार्थी पाश्र्व ग्रुप व स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी सजन लाल,रमणलाल कटारिया परिवार का बहुमान रमेश नाहर,चन्द्रसेन कटारिया, शैतान कटारिया,प्रदीप भंसाली आदि ने किया। पद्मा सेठ,अनिल जैन, मनोहरलाल पुराणिक व रमेश धाड़ीवाल ने सम्बोधित किया। सभी ने चातुर्मास के दौरान साध्वी के ज्ञान का पूरा लाभ उठाने की बात कही। जिनवाणी का श्रवण आत्मा को पानी बनाता है।
साध्वीश्री चरित्र कलाजी ने अपने उद्बोधन में जिनवाणी का श्रवण आत्मा को पानी बनाता है। पानी जिस बर्तन में डाला जाये वैसा रूप ले लेता है।साध्वी श्री ने बताया कि चातुर्मास के दौरान शांत सुधारस ग्रंथ पर नियमित प्रवचन होंगे।ग्रन्थ व्होराने का लाभ जेके नवकार आराधना ग्रुप ने लिया।आभार दिलीप सकलेचा ने माना। संचालन कमलेश नाहर ने किया।
नगर बेटी को देख भावुक हुए परिजन
शोभायात्रा की शुरुआत शिवाजी चौक से हुई। नगर की बेटी जो पाचं वर्षो बाद साध्वी चारित्र कला मसा, के सघं मे नगर की बेटी देशनानिधी उनके सासांरिक परिवार द्वारा पूरे संघ भाव भरी आगवानी आगवानी की गई। जिसे देख परिजनों के आंखे भर आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.