तलावली के तत्कालीन सरपंच-सचिव पर होगी एफआईआर

0

झाबुआ। वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2012-13 तक के अपूर्ण कपिलधारा कूपो के संबंध में 11 जुलाई को कलेक्टर डॉ अरूणा गुप्ता ने ग्राम पंचायत तलावली जनपद झाबुआ के सचिव/रोजगार सहायक को समक्ष में बुलाकर कूप निर्माण की प्रगति की जानकारी मांगी। तीन हितग्राहियो जिसमें मानसिंह पिता मलिया, रमेश पिता मनसुख एवं सेवला पिता रामा के कपिल धारा कूप का कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, शासकीय की राशि का दुरूपयोग करने के कारण कलेक्टर डॉ अरूणा गुप्ता ने सीईओ जनपद पंचायत झाबुआ को संबंधित सरपच सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध दो दिवस में एफआई आर करवाने के निर्देश दिये।
सचिव-रोजगार सहायक मुख्यालय तलब
झाबुआ। सीईओ अनुराग चौधरी ने ग्राम पंचायत भेरूपाडा ब्लाक पेटलावद में रोजगार गांरटी योजनांतर्गत भुगतान लंबित परितलक्षित होने के कारण ग्राम पंचायत सचिव अनसिंह सोलंकी एवं रोजगार सहायक रतन सिगार को समक्ष में तलब कर स्पष्टीकरण मागा है। स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
एमआईएस इंट्री में लापरवाही पद्भ नोटिस जारी
झाबुआ। पेटलावद क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास मूलक कार्यो अन्तर्गत बीआरजी कार्यो की झूठी प्रगति के पत्रको को प्रस्तुत करने, इन्दिरा आवास में हितग्राहियों की आर्डर शीट दूसरी ले ली गई होकर एमआईएस योजना को अलग करते हुए शासकीय कार्य एवं प्रगति पत्रको कर्तव्य के निर्वहन में प्रतिकुल आचरण करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने के कारण शंकर लाल सोनी सहायक ग्रेड 2 जनपद पेटलावद को निलंबन का नोटिस जारी कर सीईओ जिला पंचायत चौधरी ने प्रतिउत्तर पत्र प्राप्ति के तीन दिवस में प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.