साध्वी चारित्रकला का चातुर्मास राणापुर में

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी चारित्र कला आदि ठाणा- 5 का आगामी चातुर्मास राणापुर में होगा। चातुर्मास के लिए साध्वी मंडल का नगर प्रवेश गुरुवार को होगा। भव्य मंगल प्रवेश को लेकर तैयारियो का दौर आखरी चरण में है।साध्वी मंडल का नगर में प्रवेश सुबह 7 बजे होगा। आम्बाकुआ स्थित आराधना पेट्रोल पंप पर नगर साध्वी मंडल की अगवानी होगी, यहां से बैंडबाजों के साथ समाज जन उन्हें सुविधिनाथ जिन मंदिर ले जाएंगे।यहां दर्शन वंदन के पश्चात राजेन्द्र भवन पहुंचेंगे। यहां पाश्र्व गु्रप की तरफ से श्री संघ की नवकारसी होगी। इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शिवाजी चौक से शुरू होकर एम्ी रोड, पुराना बस स्टैंड, सुभाष चौपाटी, पड़ाव गली, सरदार मार्ग होकर राजेंद्र भवन पहुंचेगी। यहां धर्म सभा होगी इसमें श्री संघ के राष्ट्रीय सरंक्षक मनोहरलाल पोराणिक एसमाज सेवी सुरेश चन्द्र जैन, मुकेश जैन नाकोड़ा, मनोहर भंडारी, महिला परिषद की प्रदेश अध्यक्ष पद्मा सेठ सहित परिषद व संघ के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे। स्वामी वात्सल्य का लाभ ओच्छबलाल, सजनलाल, रमणलाल, संजय कुमार कटारिया की ओर से होगा।
5 साल बाद गांव में आएगी बीटिया
नगर में जिस साध्वी मंडल के चतुर्मास की घोषणा हुई है उसमे साध्वी देशनानिधि भी शामिल है। वे नगर के स्वण् सोहनलाल भंसाली की सुपुत्री है।उन्होंने आचार्य जयंतसेन सूरीश्वरजी द्वारा 16 जनवरी 2011 को दीक्षा ग्रहण की थी। गांव की बेटी के 5 वर्ष पश्चात नगर आगमन की खबर से जैन समाज के साथ ही समूचे नगर में खुशियां छा गई है। ज्ञात रहे उनके ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव की सुनहरी यादें आज भी नगरजनों के मन मस्तिष्क में अंकित है। श्वेतांबर जैन समाज के दिलीप सकलेचा, रमेश नाहर, चन्द्रसेन कटारिया, राजेन्द्र सियाल, अनिल सेठ, प्रदीप भंसाली, सजनलाल कटारिया, दिलीप सालेचा, रमेश सालेचा, कल्पेश जैन, मदनलाल नाहर, तरुण सकलेचा, मुकेश नागोरी आदि तैयारियो में लगे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.