सर्व रोग निदान शिविर में 1200 मरीजों का हुआ स्वास्थ परीक्षण

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अणु रोटरी क्लब द्वारा नि:शुल्क सर्व रोग निदान शिविर में 1200 मरीजों ने अपना उपचार करवाया। शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम गणेशजी एवं माता मरियम को माल्यार्पण कर किया गया। अणु रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि एसडीएम बालोदिया ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित स्वास्थ शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि मप्र शासन भी इस प्रकार की योजना चलाती है, लेकिन रोटरी क्लब ने स्वास्थ शिविर में जो सेवाए दी हैं अनुकरणीय है। संत तेरेसा मिशन हॉस्पिटल की डॉ. प्रीति सिस्टर ने धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के डॉक्टरों एवं अणु रोटरी क्लब की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी वे इस प्रकार की गतिविधियों में मेरा सभी प्रकार से पूर्ण सहयोग रहेगा। अणु रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्रेणिक गादिया ने मिशन हॉस्पिटल एवं धीरज हॉस्पिटल के डाक्टरों और सभी रोटेरियन को अपनी सेवाए देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की भविष्य में आगे भी रोटरी द्वारा इस प्रकार के आयोजन कर शिविर को और अधिक भव्यता प्रदान करेंगे। धीरज हॉस्पिटल के डॉ. महेश पुकार ने जिले में इस प्रकार के शिविर की आवश्यकता बताते हुए समय समय पर अपना योगदान देने की बात कहते हुए कहा कि यहा पर गम्भीर स्थिति वाले मरीजों का आपरेशन कम से कम खर्च पर धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा में किया जाएगा। डॉक्टरों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम बालोदिया और डॉ. प्रीति सिस्टर द्वारा समस्त डॉक्टरों को अणु रोटरी की और से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति स्वरूप मोमेंटो भेंट किए गए। उपरोक्त शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर विनोद बाफना, मेघनगर रोटरी क्लब के सचिव जिमी निर्मल, अणु रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्रेणिक गादिया, सचिव कमलेश तलेरा, रोटेरियन अनिल भंसाली, विश्वास सोनी, अशोक तलेरा, सुरेश कांकरिया, मयुर तलेरा, संजय व्होरा, नितेश सोलंकी, दीपक पालरेचा, मोहम्मदी अब्बास नाकेदार, मुस्तमभाई चिकिलिया वाले, हुसैनी अलीभाई नाकेदार, मुर्तुजा कल्याणपुरा वाले, राजेश वरमेचा, प्रदीप गादिया, विपिन नागर, चन्द्रशेखर मेहता, प्रवीण मेहता, प्रदीप वोरा एवं समाजसेवी समरथमल तलेरा, पीटर बबेरिया एवं धर्मेन्द्र चाणोदिया आदि का इस चिकित्सा शिविर में सराहनीय योगदान रहा। शिविर में बड़ौदा धीरज होस्पिटल के डॉ. महेश पुकार, डॉ. चिराग कपूर एवं शिवराज राउजी सहित 40 डॉक्टरों की एक बड़ी टीम विशेषज्ञों द्वारा न्यूरोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक हड्डी, डायबिटिक शुगर, ईएनटी नाक कान गला, जनरल फिजिशियन, चर्म रोग, महिलाओं एवं बच्चों अदि अनेक रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा 1200 रोगियों की जांच कर दवाइयां नि:शुल्क दी गई। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर विनोद बाफना ने किया एवं आभार अणु रोटरी क्लब के सचिव कमलेश तलेरा ने माना।
फोटो-7

Leave A Reply

Your email address will not be published.