बाढ-अतिवृष्टि की स्थिति में टोल फ्री नम्बर 1079 पर काल करे

0

बाढ/अतिवृष्टि जन्य आपदा नियंत्रण के लिए की बैठक संपन्न
झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बाढ नियंत्रण के संबंध में संबंधित विभागों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी,सीइओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, प्रभारी डिस्ट्रिक कमांडेंट होमगार्ड साहू सहित सबंधित विभाागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देश दियेे कि वर्षा के समय बाढ/अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए सभी नदी नालो की पुल-पुलियाओं पर बेरिकेटिंग लगवाए, सीएमएचओ संभावित वर्षा जन्य बीमारियों के उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था करवाये। नगरपालिका एवं होम गार्ड विभाग पर्याप्त नांव एवं तैराक दल की व्यवस्था रखें। आपूर्ति विभाग पर्याप्त खाद्यान्न की व्यवस्था रखेे। जिले मे किसी भी जगह आपदा की स्थिति हो तो तत्काल सूचित करे।
टोल फ्री नम्बर 1079 पर काल करे
आमजनो से अपील है कि बाढ/अतिवृष्टि की स्थिति में टोल फ्री नम्बर 1079 पर काल करके तुरंत बताये,ताकि बाढ/अतिवृष्टि से होने वाली हानि को कम से कम किया जा सके।
वालेन्टियर का पंजीयन
बाढ/अतिवृष्टि जन्य आपदा के समय पीडि़तों की मदद के लिए शासकीय विभागों के साथ ही सिविल वालेन्टियर का भी पंजीयन करवाये। वालेन्टियर के रूप में व्यक्ति, एनजीओ, उद्योग, सामाजिक संस्थाओं का पंजीयन करवाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.