ईद उसी की है जिसने अपने आपको बुराइयों से रोका : इस्माइल बरकाती साहब

0

5 झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
गुरुवार को इद-उल-फितर का त्योहार थांदला में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इद-उल-फितर की नमाज गुरुवार को सुबह 9 बजे मौलाना इस्माइल बरकाती साहब ने इदगाह में पढ़ाई। इस दौरान बरकाती साहब ने धर्मावलंबियों को ईद का पैगाम देते हुए कहा कि ईद उसकी है जिसने अपने दिल को पाक किया उसने अपने आपको कामयाब कर लिया है। बरकाती साहब ने कहा कि जिस्म के अंदर दिल एक होज की तरह काम करता है जिस तरह होज में साफ पानी रहेगा तो उसके नलों में से भी साफ पानी बाहर आएगा, इसी तरह अगर तुम दिल में अच्छाई रखेगो तो तुम्हारी जुबान सच बोलेगी, तुम्हारे कान सच सुनेंगे और तुम सच्चा और अच्छा काम करोंगे। बरकाती साहब ने कहा कि अगर तुम्हें किसी से लडऩा ही है तो अपने समाज में फैली बुराइयों से लड़ो न की इनसानों से, क्योंकि इंसान कभी इंसान का दुश्मन नहीं, बल्कि इंसान तो प्यार-मुहब्बत के लिए अल्लाह ने बनाया है। कुछ जिंदगी के प्रश्न उठाने की बात कर भटके हुओ को राह दिखाने की बात कर, बुग्ज-अदावतों की बहुत हो चुकी है बात, इंसान को गले से लगाने की बात कर, लडऩा ही चाहता है बदी (बुराइयों) के खिलाफ लड़, नेकी पे अपनी जान लुटाने की बात कर। इन्हीं अशहार के साथ बरकाती साहब ने अपनी बात को खत्म किया। इसके बाद इद उल फितर की नमाज हुई और उसके बाद सभी ने देश में अमन-चैन व शांति के लिए दुआएं की। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। वहीं कब्रिस्तान में अपने महरूमों की कब्र पर मुस्लिमों ने फूल व अगरबत्ती लाकर उनकी मगफिरत की दुआएं की। इदगाह पर एसडीएम आरएस बलोदिया, एसडीओपी एनएस रावत, थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह भाबर, गेंदाल डामर, सैयद मोइनुद्दीन, किशोर खडिय़ा, नगीन शाह ने सभी धर्मावलंबियों से गले मिलकर ईद की बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.