सफाई कार्य पर अनुपस्थित 39 सफाई कर्मियों का कटेगा वेतन

0

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः झाबुआ नगर की सफाई व्यवस्था को देखते हुए विशेष सफाई अभियान दिसम्बर 2014 से वर्तमान तक चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सफाई व्यवस्था की देख-रेख हेतु नगरीय निकाय झाबुआ में नियुक्त सफाई जमादारो को नगर के क्षेत्र का विभाजन किया गया था जैसे वार्ड 01 से 06 तक में श्री जहॉगीर कुरेशी, वार्ड 07 से 13 तक में श्री राकेश कटारा को तथा वार्ड क्रमांक 13 से 18 तक के लिए श्री टोनी मलिया को दायित्व दिया गया था।

संबंधितों जमादारो द्वारा वार्डो में भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये सफाई कर्मी श्री प्रकाश बाबुलाल का 8 दिवस, श्री विष्णु लालु का 08 दिवस, मांगीलाल मगंतीया का 2 दिवस, अशोक नाथा का 04 दिवस, जगदीश शबुर का का 03 दिवस, केशव मांगीलाल का 03 दिवस, पुनिया पुंजिया का 05 दिवस, मुकेश दितिया का 07 दिवस, मंगल नेमा का 07 दिवस, मनु भुदरा का 04 दिवस, लिला तुलसी का 03 दिवस, गंगा रमेंश का 04 दिवस, लता दिनेश का 07 दिवस, नितिन कालु का 02 दिवस, संजय बबला का 4 दिवस, सागर मंगलीया का 08 दिवस, शोभा शंकर का 06 दिवस, वाली बाई मांगीलाल का 09 दिवस, राजेश लाल का 07 दिवस, सचिन कालीया का 07 दिवस, मांगीलाल मोहन का 07 दिवस, संजय अशोक का 25 दिवस, सुगन अब्बल का 05 दिवस, सोनु संजय का 05 दिवस, मुकेश दलिया का 05 दिवस, रवी मन्नु का 05 दिवस, विष्णु बाबु का 08 दिवस, गली दलिया का 20 दिवस, कमला कालिया का 19 दिवस, अजय रामसिंह का 02 दिवस, महेश दल्ला का 05 दिवस, विशाल मांगीलाल का 05 दिवस, नितेश रमेंश का 05 दिवस, श्री रवी सुनिल का 05 दिवस, श्री खेतीया कोदरीया का 03 दिवस, श्रीमति मंगु सागर का 05 दिवस, श्री विक्रम श्यामु का 06 दिवस, श्रीमति शारदा राजु का 10 दिवस, श्रीमति लक्ष्मी रणजीत का 06 दिवस का वेतन नगरपालिका सी एम ओ द्वारा काटा जाएगा।

काम पर अनुपस्थित कर्मचारियों की श्री कमलेश जायसवाल स्वच्छता प्रभारी द्वारा अनुपस्थिति दर्ज के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एम.आर.निंगवाल को अवगत कराया गया मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों का वेतन कटोत्रा किये जाने संबंधी निर्देश स्वच्छता प्रभारी को दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.