झाबुआ Live डेस्क ।
श्री कैलास डामोर के नेतृत्व मे ” राणापुर” नगर परिषद विकास की ऐतिहासिक इबारत लिख रही है । विगत तीन साल मे नगर परिषद ने स्वच्छता के क्षेत्र मे अभूतपूर्व काय॔ किया है नगर मे हर समय कचरा वाहन हर वार्ड मे घूम घूमकर लगातार ना सिर्फ कचरा उठा रहे है साथ ही साथ स्वच्छता का संदेश दे रहे है । कचरा निपटान के लिए काय॔योजना बनाई जा रही है । इसी तरह शहर की नवीन ” नल जल योजना ” काय शुभारंभ हो चुका है पानी की नयी टंकी बनाई जा रही है साथ की नयी पाइप लाइन बिछाकर नये सिरे से सप्लाई योजना पर तेजी से काम हो रहा है संभवत अगले एक साल मे नवीन नल जल योजना से पेयजल सप्लाई कायम काम शुरु हो जायेगा ।
शहर की रीढ कहे जाने वाले राणा सागर तालाब के लिऐ दो करोड से अधिक की योजना मंजूर की गयी है जिसके तहत ना सिर्फ गहरीकरण होगा बल्कि सोद॔य॔णीकरण का काम भी होगा । तालाब मे गंदगी ना मिलने पाये इसकी कार्ययोजना बनाई गयी है । नगर परिषद् आम लोगो के प्रति भी जिम्मेदार है इसलिए नजर परिषद् कैंपस मे पहुंचते ही एक टेबल लगाई गयी है जहां आम लोगो की समस्या सुनी जाकर उन्हें सही डीलिंग क्लर्क से मिलवाया जाता है । नगर मे नाली एंव सडकों का जाल बिछाया गया है आलम यह है कि राणापुर नगर परिषद के स्वच्छता एंव अन्य विकास कार्यो को अब इलाके मे उदाहरणों के रुप मे गिनाया जाने लगा है नगर परिषद अध्यक्ष कैलास डामोर की हर आम व्यक्ति के लिऐ उपलब्धता हमेशा बनी रहती है इससे आम शहरवासी बेहद खुश है ।
( फीचर इंपैक्ट )