झाबुआ Live के लिऐ ” विपुल पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
झाबुआ की गोपालपुरा हवाई पट्टी
झाबुआ की गोपालपुरा हवाई पट्टीअगर केंद्र सरकार की नयी उड्डयन नीति सही दिशा मे बढी तो अगले दो से तीन साल मे झाबुआ से भी इंदौर – भोपाल के लिए प्रतिदिन या सप्ताह मे तीन दिन हवाई यातायात यानी फ्लाइट उपलब्ध हो सकेगी । भारत सरकार ने नयी विमानन नीति लागू करते हुऐ विमान सुविधाओं को मध्यम वर्ग एंव ग्रामीण इलाको तक एप्रोचबल बनाने का फैसला किया है जिसके तहत मध्यप्रदेश के 39 जिला मुख्यालयों को चुना गया है जहां पहले से ही हवाई पट्टीया उपलब्ध है इन 39 जिला मुख्यालय मे झाबुआ भी आता है । सरकार ने मन बनाया है की आधे घंटे की फ्लाइट का 1750 रुपये फिक्स किराया लिया जायेगा जबकि एक घंटे की फ्लाइट का किराया 2500 रुपये फिक्स होगा । यह इकोनॉमी क्लास टिकट होगा । बात अगर झाबुआ कि करे तो यहां प्रयोग के तौर पर सप्ताह मे तीन दिन ओर सफल होने पर प्रतिदिन इंदौर की फ्लाइट संभव है यहा संभव है कि बडी एयरलाइंस तो एकदम से झाबुआ के मार्केट मे नही आयेगी लेकिन शुरुवात मे सरकार ही एयर टैक्सी 10 सीटर चला सकती है मगर अगर बिजनेस की संभावना अच्छी हुई तोर प्राइवेट कंपनिया छोटे विमानों 25 से 50 सीटर के साथ मैदान मे आ सकती है पडोसी गुजरात राज्य के दाहोद के व्यापारी भी इस सुविधा से लाभांवित हो सकेंगे ।गौरतलब है कि झाबुआ से सटे गोपालपुरा मे हवाई पट्टी है । झाबुआ की गोपालपुरा हवाई पट्टीअगर केंद्र सरकार की नयी उड्डयन नीति सही दिशा मे बढी तो अगले दो से तीन साल मे झाबुआ से भी इंदौर – भोपाल के लिए प्रतिदिन या सप्ताह मे तीन दिन हवाई यातायात यानी फ्लाइट उपलब्ध हो सकेगी । भारत सरकार ने नयी विमानन नीति लागू करते हुऐ विमान सुविधाओं को मध्यम वर्ग एंव ग्रामीण इलाको तक एप्रोचबल बनाने का फैसला किया है जिसके तहत मध्यप्रदेश के 39 जिला मुख्यालयों को चुना गया है जहां पहले से ही हवाई पट्टीया उपलब्ध है इन 39 जिला मुख्यालय मे झाबुआ भी आता है । सरकार ने मन बनाया है की आधे घंटे की फ्लाइट का 1750 रुपये फिक्स किराया लिया जायेगा जबकि एक घंटे की फ्लाइट का किराया 2500 रुपये फिक्स होगा । यह इकोनॉमी क्लास टिकट होगा । बात अगर झाबुआ कि करे तो यहां प्रयोग के तौर पर सप्ताह मे तीन दिन ओर सफल होने पर प्रतिदिन इंदौर की फ्लाइट संभव है यहा संभव है कि बडी एयरलाइंस तो एकदम से झाबुआ के मार्केट मे नही आयेगी लेकिन शुरुवात मे सरकार ही एयर टैक्सी 10 सीटर चला सकती है मगर अगर बिजनेस की संभावना अच्छी हुई तोर प्राइवेट कंपनिया छोटे विमानों 25 से 50 सीटर के साथ मैदान मे आ सकती है पडोसी गुजरात राज्य के दाहोद के व्यापारी भी इस सुविधा से लाभांवित हो सकेंगे ।गौरतलब है कि झाबुआ से सटे गोपालपुरा मे हवाई पट्टी है ।