अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
सब-जन विकास सेवा समिति भोपाल मप्र शाखा अलीराजपुर एवं ह्युमन वेलफेयर फाउंडेशन न्यूदिल्ली के तत्वाधान में रमजानुल मुबारक के पावन पर्व में समाज के सबसे कमजोर तबको को इफ्तार किट के रूप में एक माह का राशन दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर काजी सैय्यद अफजल मियां, विशेष अतिथि एमएन बलौच एवं सिराज थे। कार्यक्रम का शुभारंभ एडवोकेट मसूद अख्तर कुरैशी ने पवित्र कुरान पाक तिलावत से किया। सबजन विकास सेवा समिति के जनरल सेकेट्री इरशाद एहमद कुरैशी ने समिति के उद्देश्य एवं उसके कार्यो पर प्रकाश डाला और बताया कि इस्लाम संपूर्ण मानवता के लिए जीवन पद्धति है। इसे स्वीकार कर समाज में समरसता एवं भाईचारा का संचार होता है। अंत में समाज के कमजोर एवं गरीब तबके के लोगों को इफ्तार किट का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिराज तन्हा ने किया। आभार समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. शकिल शेख द्वारा किया गया। सबजन विकास सेवा समिति के इस सेवाभावी कार्य में मुस्लिम समाज के सभी वर्ग ने आपसी भेदभाव भुलाकर सबजन विकास सेवा समिति के इस कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर गरीब मुस्लिम वर्ग के हित में इस डोनेट कार्य को कर काफी सराहनीय कार्य किया है। इसी समिति द्वारा अलीराजपुर नगर के कई क्षेत्रों में हैंडपंप खनन करवाकर एक मिसाल पेश की है। प्रोग्राम को सफल बनाने में साबिर बाबा, तौसिफ मंसूरी, शाहिद, फरहान कुरैशी, शेरा मकरानी, शाहिद वारसी, सरताज वारसी, सलमान मकरानी, जुबेर निजामी, रियाज मकरानी, संटू भाई का सराहनीय योगदान रहा।
Trending
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
- खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द