अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
सब-जन विकास सेवा समिति भोपाल मप्र शाखा अलीराजपुर एवं ह्युमन वेलफेयर फाउंडेशन न्यूदिल्ली के तत्वाधान में रमजानुल मुबारक के पावन पर्व में समाज के सबसे कमजोर तबको को इफ्तार किट के रूप में एक माह का राशन दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर काजी सैय्यद अफजल मियां, विशेष अतिथि एमएन बलौच एवं सिराज थे। कार्यक्रम का शुभारंभ एडवोकेट मसूद अख्तर कुरैशी ने पवित्र कुरान पाक तिलावत से किया। सबजन विकास सेवा समिति के जनरल सेकेट्री इरशाद एहमद कुरैशी ने समिति के उद्देश्य एवं उसके कार्यो पर प्रकाश डाला और बताया कि इस्लाम संपूर्ण मानवता के लिए जीवन पद्धति है। इसे स्वीकार कर समाज में समरसता एवं भाईचारा का संचार होता है। अंत में समाज के कमजोर एवं गरीब तबके के लोगों को इफ्तार किट का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिराज तन्हा ने किया। आभार समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. शकिल शेख द्वारा किया गया। सबजन विकास सेवा समिति के इस सेवाभावी कार्य में मुस्लिम समाज के सभी वर्ग ने आपसी भेदभाव भुलाकर सबजन विकास सेवा समिति के इस कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर गरीब मुस्लिम वर्ग के हित में इस डोनेट कार्य को कर काफी सराहनीय कार्य किया है। इसी समिति द्वारा अलीराजपुर नगर के कई क्षेत्रों में हैंडपंप खनन करवाकर एक मिसाल पेश की है। प्रोग्राम को सफल बनाने में साबिर बाबा, तौसिफ मंसूरी, शाहिद, फरहान कुरैशी, शेरा मकरानी, शाहिद वारसी, सरताज वारसी, सलमान मकरानी, जुबेर निजामी, रियाज मकरानी, संटू भाई का सराहनीय योगदान रहा।
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण