
बामनिया के सकल राजपूत समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज के वरिष्ठ एवं युवा समाजजनों ने सपरिवार सम्मिलित हुए। इस अवसर पर युवा राजपूत संगठन का गठन भी किया गया। आयोजन का शुभारंभ महाराणा प्रताप के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमालाओं के साथ किया गया। समाज के वरिष्ठ ठाकुर गोर्वधनसिंह राठौर, ठाकुर नरोत्तमसिंह परिहार, ठा. धीरेन्द्रप्रतापसिंह गौड़ एवं ठा.हरिसिंह चुंडावत आदि ने उदबोधन में राजपूत समाज की दशा-दिशा पर प्रकाश डालते हुए राजपूत समाज की बालक-बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए समाज को अपने बच्चों को शिक्षित करने का आव्हान किया। आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक गोर्वधनसिंह राठौर ने समाज के बच्चों एवं ग्राम के समस्त बच्चों के लिए एक वाचनालय खोले जाने की मंशा जाहिर करते हुए अपनी ओर 51 हजार रूपयो की सहयोग राशि प्रदान किए जाने की घोपणा की। आयोजन में बामनिया के समस्त राजपूत समाज परिवारजनों ने सपरिवार भाग लेकर आयोजन को सफलतम रूप प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन ठा.प्रतापसिंह सिसौदिया एवं ठा.लोकेन्द्रसिंह राठौर ने संयुक्त रूप से किया। आभार ब्रजभूपणसिंह परिहार ने माना।
समाज का हुआ गठन
बामनिया के राजपूत समाज मिलन समारोह में युवा राजपूत संगठन का गठन किया गया जिसमें सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर प्रतापसिंह सिसौदिया का मनोनयन किया गया। उपाध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह राठौर एवं जीवनसिंह पंवार, सचिव भंवरसिंह चौहान एवं लोकेन्द्रसिंह गेहलोत, सहसचिव सुरेन्द्रसिंह चौहान एवं धर्मेन्द्रसिंह राजावत, कोपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर एवं राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, मिडिया प्रभारी ब्रजभूपणसिंह परिहार, सचिनसिंह चौहान मनोनीत किए गए। संगठन के संरक्षक नरोत्तमसिंह परिहार, हरिसिंह चुंडावत, अंतरसिंह पंवार, लालसिंह सोलंकी, फतेहसिंह गेहलोद, रामसिंह गेहलोद, कंचनसिंह तोमर, भैरूसिंह राजावत तथा परामर्शदाता गोर्वधनसिंह राठौर, धीरेन्द्रप्रतापसिंह गौड़, शशिभूषण परिहार, सुरेन्द्रसिंह देवदा, कैलाशसिंह राठौर बनाए गए।
Trending
- फांसी के फंदे पर लटका मिला बालक का शव, पुलिस जांच में जुटी
- जनजातीय गौरव दिवस को लेकर हुई बैठक, पटेल, पुजारा और चौकीदार सम्मेलन पर भी हुई चर्चा
- फ्लोरोसिस से बचाने के लिए बनाई गई पानी की टंकी बनी शो पीस
- दर्दनाक हादसा : 2 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत
- झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नटवर डोडियार विजयी
- स्कूटर खरीदने गए युवक के नाम पर 47,700 का फर्जी लोन निकला; युवक ने दो लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
- एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अव्यवस्था और जाम से आजाद हुआ बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ‘साफ, सुंदर और सुरक्षित’ सुविधा
- जनजाति गौरव दिवस पर मातृशक्ति सम्मेलन में बोले वक्ता- महिलाओं ने ही अपने पूर्वजों की रीति रिवाज को जीवित रखा
- युवक ने परिजनों से मांगे रुपये… नही दिए तो काट ली हाथ की नस
- मंत्री भूरिया के प्रयासों से जिले में 53.27 करोड़ की लागत के छात्रावासों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
Prev Post