झाबुआ। आगामी 24 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित स्वर्गीय भूरिया की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर उदयपुरिया-मेघनगर नाका स्थित प्रतिमा अनावरण स्थल एवं मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर अरूणा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ मौके का अवलोकन कर प्रतिमा स्थल के साथ ही जनसभा की तैयारियों को लेकर जायजा लिया। कलेक्टर गुप्ता के साथ पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, एएसपी सीमा अलावा, एसडीएम अशफाक अली, सीएमओ एमआर निंगवाल, विद्युत मंडल के डीई बृजेश यादव, एसडीओपी एसआर परिहार, तहसीलदार अरविंद पाटीदार, लोक निर्माण विभाग के ईई केएस यादव,लोनिवि के एसडीओ एलपी अहिरवाल, उपयंत्री जीएल सोलंकी, टीआई आरसी भास्करे, आर आई केएल मीणा आदि उपथित थे। कलेक्टर एवं अधिकारियों ने प्रतिमा स्थल गा्रउंड के समतलीकरण कार्य का अवलोकन किया तथा विद्युत विभाग के अमले द्वारा बिजली लाईन के दुरुस्ती आदि के कार्य का जायजा लिया वही प्रतिमा स्थल के मैदान पर नगर पालिका द्वारा किये जारहे समतलीकरण कार्य का अवलोकन भी किया। कलेक्टर गुप्ता ने मेघनगर नाका पर मुख्यमंत्री के सभा के लिये तैयार किये जारहे स्थल को भी चिन्हित किया। कलेक्टर के अनुसार इस अवसर पर दिव्यांगों के सम्मान समारोह का भी आयोजन इसी स्थल पर किया जाएगा। पूरे सभा स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये भी पुलिस अधीक्षक तिवारी से चर्चा कर व्यवस्था का आग्रह किया । नगरपालिका के सीएमओ निंगवाल के अनुसार स्वर्गीय सांसद की प्रतिमा ग्वालियर से तैयार होकर झाबुआ के लिये रवाना की जाचुकी है तथा एक दो दिन में ही प्रतिमा को लगाने का काम पूरा हो जाएगा। पूरे प्रतिमास्थल परिसर मे जमीन समतली करण का काम जोर-शोर से दिन रात हो रहा है तथा यहां पर सभा के लिये व्यापक व्यवस्था के लिये काम तीव्र गति से चल रहा है। कलेक्टर ने राजगढ नाका क्षेत्र पर सडकों तक किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने के लिए दुकानदारों को निर्देश भी दिये तथा एसडीएम एवं पुलिस प्रशासन को इसके लिये आवश्यक निर्देश भी दिये । मुख्यमंत्री की सभा के लिये मेंघनगर नाके केे सामने विशाल मंच बनाया जावेगा । इसलिये सडक किनारे दुकानदारो को सडकों तक किये गये अतिक्रमण का तत्काल हटाये जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये है ।
Trending
- राणापुर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम: क्या यह सिर्फ खानापूर्ति है या फिर ठोस कार्रवाई?
- नवरात्रि की तैयारी को लेकर हुई समिति की बैठक, गरबों का वीडियो बनाने पर रहेगा प्रतिबंध
- खेत में से पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा
- थांदला-बदनावर मार्ग पर बबूल का पेड़ गिरने से लगा जाम
- जोबट पुलिस की ‘बाल मित्र पुलिस’ पहल: स्कूली छात्राओं के लिए एक अनोखा प्रयास
- आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया : नवीन रजिस्ट्रेशन/त्रुटि सुधार के लिए अंतिम अवसर
- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने आजीविका कैफ का दौरा किया
- पीएम श्री शासकीय कन्या हाईस्कूल में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक हुई
- समाजसेवी बालकृष्ण खत्री के पगड़ी रस्म में लगाया शिविर, 70 यूनिट रक्तदान हुआ
- CM डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज