बामनिया में धूमधाम से मना श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी मंदिर का चतुर्थ वर्षगांठ महोत्सव

- Advertisement -

बामनिया। श्रीराम मंदिर पर श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट एवं युवा खेतलाजी भक्त मंडल द्वारा में श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी मंदिर का दो दिवसीय चतुर्थ वर्षगांठ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्री सोनाणा खेतलाजी के भक्तराज राजेंद्र शांतिलाल भंडारी व श्री सोनाणा खेतलाजी के परम भक्त विवेक लुणावत की देखरख में हुए महोत्सव में दूसरे शहरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

वर्षगांठ महोत्सव की पूर्व संध्या पर गुरूवार को भव्य संगीतमय जागरण का आयोजन रखा गया, जिसमें द्वारका मंत्री एंड पार्टी (देवास) मुख्य आकर्षण राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक दीपक राठौर मुंडारा व मुख्य आकर्षण राध-कृष्ण नृत्य, शिव नृत्य एवं कालिका नृत्य (द्वारका मंत्री एंड पार्टी ) के कलाकारों ने देकर जागरण में रात भर समां बांधे रखा।

Jhabua Dharm (1)

द्वाराका मंत्री द्वारा प्रस्तुत ‘पत्थर की राधा, पत्थर के कृष्ण मुरारी जैसे आदि राधकृष्ण के सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके. कार्यक्रम के बीच में ही कई रोमांचकारी प्रस्तुतियों ने दांतों तले उंगली दबाने के लिए विवश कर दिया. राधा-कृष्ण बने कलाकर जब श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे तो श्रद्धालु भावविभोर होकर अपनी जगह पर ही थिरकने लगे।

पैदल संघ निकला:
गुरूवार दोपहर 1 बजे खवासा हनुमान मंदिर से घोडे, रथ व ढोल ढमाकों के साथ पैदल संघ निकल। संघ खवासा नगर भम्रण के बाद बामनिया पहुंचा. बामनिया पहुंचने के बाद खवासा नाके पर युवा खेतालजी भक्त मंडल द्वारा सभी भक्तों का स्वागत किया गया. नगर में भी जगह-जगह नगरवासियों द्वारा पैदल यात्रा का स्वागत किया गया.

ध्वजारोहण व भंडाराः शुक्रवार सुबह हवन-पूजन एवं ध्वजा जुलूस के पश्चात् मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण जिनेंद्रकुमार रणजीतसिंह बाफना परिवार, मेघनगर ने किया. इसके बाद मां अंबे एवं खेतलाजी की महाआरती हुई. महाप्रसादी वितरण पश्चात् विशाल भंडारे हुआ. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया. जिसके बाद महोत्सव का समापन हुआ।