जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड

0

झाबुआ। मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई हुई जिसमें कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पंचायत चौधरी ने आवेदकों की समस्याएं सुनी व आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन भेज दिये गये है। इस प्राथमिक विद्यालय कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम पेटलावद में अध्ययनरत बालिकाओं के अभिभावकों ने कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम को हाई स्कूल कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम में उन्यन करवाने के लिए आवेदन दिया। कालू पिता हुरतान ने विकलांग पेंशन स्वीकृत करने के लिए सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की एवं पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। वही मांगु थावरिया ने बताया कि माही परियोजना के डूब क्षेत्र में मकान व कृषि भूमि जाने के बाद शासन द्वारा प्लाट व पुर्नावास राशि देना सुनिश्चित किया गया था। प्लाट की राशि मुझे मिल चुकी है एवं पुनर्वास हेतु स्वीकृत राशि नहीं मिलने की बात कही तथा पुनर्वास राशि दिलवाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया तो कैलाश गलिया ने माही परयिोजना में डूब क्षेत्र में गई कृषि भूमि एवं मकान के बदले में स्वीकृत प्लाट की राशि का भुगतान करवाने, यशोदा पति कन्हैयालाल ने गले की बीमारी का ऑपरेशन करने, लालजी हरसिंह निवासी ने वर्ष 2014 में स्वीकृत कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करने, अध्यक्ष टीचर्स गृह निर्माण समिति मर्यादित झाबुआ ने टीचर्स कॉलोनी से अवैध कब्जा हटवाने, अमरसिंह पिता केमू निवासी डूंगरालालू ने इंदिरा आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने, सुनीता मेडा ने मकान जलने से पति की मृत्यु होने पर आवास एवं अन्य आर्थिक सहायता स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.