खवासा मे हादसा , एक की मौत – अनफिट वाहन बने सवाल

0

झाबुआ Live के लिऐ ” खवासा” से अर्पित चोपड़ा की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

IMG-20160603-WA0018

 गुरुवार रात खवासा-बामनिया मार्ग पर बस और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 1 युवक की मौत हो गई जबकि 1 अन्य घायल हो गया । घटना खवासा के समीप रात्रि करीब 9 बजे के आसपास हुई । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बस क्रमांक MP13P0673 खवासा से बामनिया की ओर जा रही थी तभी सामने से आ रही बाइक क्रमांक MP45ME9872 से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई । टक्कर में बाइक सवार राम पिता कालू गवली निवासी गुजरी (धामनोद) उम्र 19 की मौत हो गई जबकि एक अन्य बाइक सवार गोलू पिता गणपत गवली निवासी गुजरी (धामनोद) उम्र 21 घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । बाइक सवार दोनों युवक खवासा में निर्माणाधीन स्टेडियम में कार्यरत थे । खवासा पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक विजय सैनी ने बताया कि बस क्रमांक MP13P0673 के चालक के विरुद्ध धारा 304 (A) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है । चालक की तलाश की जा रही है ।

IMG-20160603-WA0019
अनफिट वाहनों पर हो कार्यवाही
———————————————
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग की कार्यवाही के अभाव में क्षेत्र में जर्जर और अनफिट वाहन बेरोकटोक धड़ल्ले से दौड़ रहे है । वही दूसरी ओर बड़ी संख्या में बिना लाइसेंसधारी भी दो पहिया वाहन, यात्री जीप, ट्रैक्टर-ट्राली आदि सरपट दौड़ रहे है । जो दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दे रहे है । क्षेत्रवासियों ने परिवहन विभाग से पुरे क्षेत्र में फिटनेस चेकिंग, कागजात चेकिंग अभियान चलाने की मांग की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.