ग्रामीण किसानों ने कलेक्टर के नाम पंचायत सचिव को सौंपा ज्ञापन
झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
मनरेगा और खेत सड़क योजना में निमित रोड़ पूर्ण करने के लिए एक दर्जन ग्रामीण किसान बुधवार को कलेक्टर के नाम पर एक ज्ञापन पंचायत सचिव भिमसिंह कटारा का सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ग्रापं झकनावदा ने मेन रोड़ से सोनिया रूंडी व दुलीचंद राठौड़ के यहां से बांडारूंडा रोड़ का निर्माण चालू किया था। जो काफी समय से अधूरा पड़ा है। जिसके कारण इस रोड़ से करीब १०० से अधिक किसान जुड़े है जो अपनी कृषि भूमि पर कृषि कार्य करते है। लेकिन ग्रापं व विभागीय अधिकारी की उदासीनता के चलते ही रोड़ का निर्माण अधुरा पड़ा है। रोड़ नही बनने के कारण शासन के लाखों रूपए बर्बाद हो जाएंगे और किसान के खेत तालाब बनकर रहे जाएंगे। उसकी जिम्मेदारी निर्माझा एजेंसी व ग्रापं झकनावदा की होगी। उन्होनें यह चेतावनी दी कि सोमवार तक रोड़ का निर्माण कार्य पूर्ण कराए अगर बारिश के पहले रोड़ निर्माण नही हुआ तो फिर किसान उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर झमक बरफा, शंकरलाल बरफा, शमशेर खां, रमजान खां, किशोर माली, फकीरचंद माली, शंकरलाल जमादारी, केलाश माली, कैलाश निनामा आदि मौजूद थे।
———-