केेंद्र की योजनाओं को सभी तक पहुंचाने के दिए टिप्स
झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एम.गोयल की रिपोर्ट-
जहां देश में केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के चलते मंडल स्तरों में कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्र्यों से अवगत करवाया जा रहा है तो वही उनकी उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने की प्रेरणा कार्यकर्ताओं को दी जा रही हैं। गत दिनों राणापुर स्थित पाड़लवा सोसायटी में आयेाजित मंडल स्तर की बैठक आहूत की गई। आयोजन की शुरूआत में मंडल राणापुर के प्रभारी फकीरचंद राठौड़ एवं वरिष्ठजन छगनलाल प्रजापत, राजेन्द्र उपाध्याय, गोविंद अजनार, नगर अध्यक्ष अनिल राठौड़ तथा राधाकृष्ण राठौड़ द्वारा पंडित दीनदयाल के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया। बैठक का संचालन दिनेश राठौड़ द्वारा किया गया। वहीं बैठक में आए अतिथियों एवं वरिष्ठों द्वारा केन्द्र सरकार की दो वर्षो में मिली उपलब्धियों को बताया एवं कार्यकताओं से आमजन तक उक्त जानकारी रखने की बात कही। प्रभारी फकीरचंद राठौड़ द्वारा भी केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं मे गोविन्द अजनार, मंडल अध्यक्ष सुरसिंह हटीला तथा वरिष्ठ मांगीलाल दुर्गेश्वर द्वारा भी मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थावरसिंह भूरिया, किर्तिश राठौड़, दिलीप नलवाया, ओमप्रकाश सालेचा, भजन हटीला एवं मिडिया प्रभारी मुकेश परमार आदि कई कार्यकता उपस्थित रहे।